
CBI,bribe,Railway Board,Ratlam Railway Division,Section Engineer
उज्जैन. रतलाम रेल मंडल में इंजीनियरिंग कार्य विभाग के शुजालपुर में पदस्थ एक सेक्शन इंजीनियर को भोपाल सीबीआई के दल ने उज्जैन के ठेकेदार से १० हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई मंगलवार देर रात हुई है। मामले में फिलहाल सेक्शन इंजीनियर को निलंबित नहीं किया है। दस दिन पूर्व ही इंजीनियर को पदस्थ किया गया था।
उज्जैन में चल रहा नाली निर्माण कार्य
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि इंजीनियरिंग विभाग में पदस्थ सेक्शन इंजीनियर पीडी पुष्कर लंबे समय से उज्जैन के ठेकेदार निजामुद्दीन देहलवी से रिश्वत की मांग कर रहा था। असल में ठेकेदार ने उज्जैन रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर ८ पर चल रहे नाली निर्माण व रखरखाव कार्य का ठेका लिया हुआ है। इस कार्य में हस्तक्षेप नहीं करने व बाद में सभी काम को सही बताने के नाम पर रिश्वत सेक्शन इंजीनियर ने मांगी थी। बताया जाता है कि इसमे से कुछ रुपए व पूर्व में भी इसी प्रकार लिया था।
भोपाल के दल ने पकड़ लिया
रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्लेटफॉर्म के करीब जब सेक्शन इंजीनियर रिश्वत ले रहा था तो उसको सीबीआई भोपाल के दल ने पकड़ लिया। इस मामले में ठेकेदार ने ही सीबीआई से संपर्क साधा था। बताया जाता है की ठेकेदार ने सीबीआई को लिखित में ये शिकायत की थी की उसको सेक्शन इंजीनियर परेशान कर रहा है। सीबीआई ने पुष्कर को भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया है।
पूर्व में भी हुआ था प्रकरण
इसके पूर्व मंडल में जोधपुर की सीबीआई ने रेलवे स्टेशन के करीब मंडल के ब्रिज विभाग में पदस्थ एक इंजीनियर को करीब एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था। तब सीबीआई रिश्वतखोर इंजीनियर को जोधपुर जेल ले गई थी। वहां काफी समय तक बंद रखा गया था। तब ये कार्रवाई भी सीबीआई ने एक शिकायत के आधार पर की थी, तब नागदा-उज्जैन सेक्शन में ब्रिज में पुताई के मामले में रिश्वत की मांग की गई थी। उस समय पुताई कार्य को सही बताने के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी।
फिलहाल सूचना नहीं
हमारे पास फिलहाल इस मामले में सूचना नहीं है। एेसे मामले में विभागीय सूचना के बाद कार्रवाई होती है। सूचना मिलने पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
- जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल
Published on:
20 Dec 2017 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
