26 दिसंबर को सुबह 9 बजे चर्च परिसर में खेलकूद, 27 को शाम 6 बजे बाइबिल क्विज, 28 को सुबह 9 से 11 बजे तक ओपन चित्रकला प्रतियोगिताएं 29 को शाम 6 बजे मसीही गायन स्पर्धा, 30 को शाम 6 बजे फैंसी ड्रेस स्पर्धा, 31 दिसंबर को रात कैम्प फायर और मध्य रात्रि आराधना होगी। 1 जनवरी को सुबह 9 बजे नूतन वर्ष की आराधना, प्रभु भोज व कलीसियाई प्रीतिभोज होगा।