24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Christmas Day: कुछ ऐसे अंदाज में किया सेलिब्रेट

क्रिसमस पर चर्चों में उल्लास और उत्साह छाया रहा। मेरा यीशु... जन्मा प्यारा यीशु..... जैसे कैरोल गीतों के बीच केक से मुंह मीठा करने के साथ शुभकामनाओं का सिलसिला दिनभर चलता रहा। 

2 min read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Dec 26, 2016

celebration on church christmas day, light candles

celebration on church christmas day, light candles

उज्जैन. प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन क्रिसमस पर रविवार को चर्चों में उल्लास और उत्साह छाया रहा। मेरा यीशु... जन्मा प्यारा यीशु..... जैसे कैरोल गीतों के बीच केक से मुंह मीठा करने के साथ शुभकामनाओं का सिलसिला दिनभर चलता रहा।
कैथोलिक चर्च में रविवार को विशेष प्रार्थना सभाएं हुईं।

मसीही मंदिर में विभिन्न आयोजन
मसीही मंदिर में भी विभिन्न आयोजन हुए। चर्च में ईसाई समाज के अलावा अन्य धर्मों के लोग भी पहुंचे। कैथोलिक चर्च में सुबह पवित्र बलिदान हुआ। विशेष प्रार्थना हुई। चर्च परिसर में प्रभु के जन्म की झांकी एवं क्रिसमस ट्री सजाया गया। इसके साथ ही बच्चों को उपहार भी दिए गए। शाम को मिलन मिलन समारोह आयोजन किया गया। लोगों ने कैंडल जलाकर प्रार्थना की।

क्रिसमस आराधना व बपतिस्मा
मसीही मंदिर में सुबह क्रिसमस आराधना एवं बालकों का बपतिस्मा हुआ। इसके बाद समाजजनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दीं। चर्च पर विद्युत सज्जा के साथ लाल व सफेद गुब्बारों से चर्च की आकर्षक सजावट की गई।

light candles

ओपन प्रतियोगिताएं
26 दिसंबर को सुबह 9 बजे चर्च परिसर में खेलकूद, 27 को शाम 6 बजे बाइबिल क्विज, 28 को सुबह 9 से 11 बजे तक ओपन चित्रकला प्रतियोगिताएं 29 को शाम 6 बजे मसीही गायन स्पर्धा, 30 को शाम 6 बजे फैंसी ड्रेस स्पर्धा, 31 दिसंबर को रात कैम्प फायर और मध्य रात्रि आराधना होगी। 1 जनवरी को सुबह 9 बजे नूतन वर्ष की आराधना, प्रभु भोज व कलीसियाई प्रीतिभोज होगा।

ये भी पढ़ें

image