93 करोड़ रुपए से बने छह मंजिला चरक अस्पताल में सेंट्रलाइज एसी के लिए 3 करोड़ रुपए से 320 टन का एसी प्लांट लगाया गया है। एसी का कनेक्शन भूतल से लेकर छठे माले तक अलग-अलग स्थानों पर किया गया, लेकिन महज 5 माह में ही एसी लीकेज होने लगा। सातों ऑपरेशन थियेटर, एसएनसीयू, ओब्सट्रेक्ट आईसीयू,पीआईसीयू, इमरजेंसी, भूतल के ऑफिसों में एसी लीकेज होने की वजह से छतों की पीओपी सड़ गई है।एसएनसीयू प्रभारी डॉ.अशोक मित्तल ने बताया कि शिकायत पर पिछले दिनों संबंधित कर्मचारियों ने मरम्मत की थी, लेकिन समस्या फिर से आने लगी है। एसी प्लांट संचालक नरेश शर्मा ने बताया दूसरी मंजिल पर एसी 80 फीसदी से अधिक स्थानों पर लीकेज है।