25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेडीमेड का बड़ा बाजार जहां 300 दुकानों पर मिलते हैं सबसे सस्ते कपड़े

लोग दूर-दूर से यहां इस विश्वास के साथ आते हैं कि यहां कपड़ा बेहतरीन क्वालिटी और दूसरे बाजार की अपेक्षा सस्ता मिलेगा। थोक दुकानें भी होने से यहां बहुत सस्ते कपड़े बेचे जाते हैं.

2 min read
Google source verification
cloth_market.png

बाजार की अपेक्षा सस्ता

उज्जैन. शहर में परंपरागत बाजार में वीडी क्लॉथ मार्केट एक ऐसा नाम है, जो लगभग 1980 में यहां स्थापित हुआ। इसके पहले छोटा और बड़ा सराफा में ही रेडीमेड कपड़ों का बाजार हुआ करता था। उस समय यहां 10-12 दुकानें हुआ करती थीं, लेकिन वर्तमान में यहां 300 से अधिक दुकानें हैं। हर दिन यहां लाखों रुपए का बाजार होता है। अभी की स्थिति यह है कि यहां न सिर्फ रेडीमेड शर्ट-पेंट बल्कि लहंगा, चुन्नी, वैवाहिक डिजाइनर कलेक्शन, संपूर्ण ड्रेस मटेरियल जो कि होलसेल और खैरची में उपलब्ध है। लोग दूर-दूर से यहां इस विश्वास के साथ आते हैं कि यहां कपड़ा बेहतरीन क्वालिटी और दूसरे बाजार की अपेक्षा सस्ता मिलेगा। थोक दुकानें भी होने से यहां बहुत सस्ते कपड़े बेचे जाते हैं.

शहर की पहचान बन चुका वीडी क्लॉथ मार्केट अब नए सोपान रच रहा है। पर्व हो या त्योहार, यहां हर दिन रौनक बनी रहती है। सबसे खास बात इस बाजार की यह है कि यहां आने पर आपकी हर जरूरत पूरी हो जाती है। इस बाजार से हटकर कहीं ओर जाकर अपनी जरूरत का सामान तलाशने की जरूरत ही महसूस नहीं होती। ग्राहकों का विश्वास भी ऐसा है, कि वे दूसरे स्थान पर जाते ही नहीं हैं। व्यापारी भी अपने ग्राहकों के इस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करते हैं।

अब बदलाव आ गया-कोमल सिल्क पैलेस के मनोज धनवानी ने बताया कि पहले यहां सिर्फ महिलाओं के परंपरागत परिधान ही बेचे जाते थे। नाममात्र की दुकानें हुआ करती थीं। अब काफी कुछ बदल गया।

प्राचीन काल से यह शहर व्यापार के नाम से प्रसिद्ध था
वीडी क्लॉथ मार्केट के ब्रोकर संजय अग्रवाल के अनुसार हमारा उज्जैन शहर वैसे भी प्राचीन काल से व्यापार के नाम से ही जाना जाता है। आज भी यहां वीडी क्लॉथ मार्केट की कुछ ऐसी ही छवि बनी हुई है। करीब 300 दुकानें हैं, जहां हर दिन लाखों का व्यापार हो जाता है। त्योहारी सीजन में यह धंधा और अधिक बढ़ जाता है।

ग्राहक की हर पसंद का रखते हैं ध्यान
लक्ष्मी कलेक्शन के राकेश मोटवानी का कहना है कि फैशन का दौर हर दिन बदल जाता है। इसलिए हर तरह का कलेक्शन मंगाकर रखना पड़ता है। ऐसे में ग्राहक की हर पसंद का ध्यान रखना जरूरी है।

यह खासियत है इस बाजार की
यहां सुरक्षा के दो-दो गेट हैं, 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं।
दुकानों के साथ-साथ वीडी क्लॉथ मार्केट रहवासी क्षेत्र भी है।
वीडी क्लाथ मार्केट एसो. के तीन साल में चुनाव होते हैं।
वीडी क्लाथ मार्केट सोसायटी के हर पांच साल में चुनाव होते हैं।
वर्तमान में कपड़ा एसो. अध्यक्ष कमल चाणोदिया हैं, तथा सोसायटी के अध्यक्ष रामविलास गुप्ता हैं।
यहां खैरची और थोक भाव की भी दुकानें हैं, जिससे ग्राहकों की हर जरूरत पूरी हो जाती है।