5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्सरी का बच्चा पहुंच गया थाने और स्टाफ को जानकारी ही नहीं 

छुट्टी होने पर जब अभिभावक बच्चे को लेने पहुंचे। तब उसकी तलाश शुुरू हुई। इसके बाद अभिभावक को जानकारी मिली कि बच्चा नीलगंगा थाने में है। वह माधवनगर रेलवे स्टेशन के पास घूम रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Lalit Saxena

Sep 03, 2016

child of nursery, reached to the police station

child of nursery, reached to the police station

उज्जैन. माधव क्लब रोड स्थित लिटिलजेम्स स्कूल की नर्सरी क्लास का बच्चा थाने तक पहुंच गया और स्कूल स्टाफ को बच्चे की जानकारी ही नहीं रही। छुट्टी होने पर जब अभिभावक बच्चे को लेने पहुंचे। तब उसकी तलाश शुुरू हुई। इसके बाद अभिभावक को जानकारी मिली कि बच्चा नीलगंगा थाने में है। वह माधवनगर रेलवे स्टेशन के पास घूम रहा था।

बालक को अकेला घूमते देख एक व्यक्ति उसे अपने साथ घर ले गया और फिर पुलिस को बालक की सूचना दी। इधर, बालक के साथ हुई घटना की सूचना जैसे ही परिजन को मिली। तो सभी एकत्रित होकर स्कूल पहुंच गए। यहां जमकर बवाल हुआ। परिजन स्कूल प्रबंधन से अपनी गलती की माफी लिखित में मांग रहे हैं। इस दौरान कई बार नौबत हाथापाई और गाली-गलौज तक भी पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया।

मुख्य गेट से एकाएक बाहर निकल गया
जयसिंहपुरा निवासी ढाई साल का ऐश्वर्य पिता अमित सक्सेना नर्सरी का छात्र है। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे टॉयलेट गया। इसके बाद ऐश्वर्य स्कूल के मुख्य गेट से एकाएक बाहर निकल गया और रोड पर पहुंच गया। रोड पर छोटे बच्चे को घूमता देख एक व्यक्ति उसे अपने घर ले गया और थाने में सूचना दी। इधर, अभिभावक स्कूल पहुंचे। तो उन्हें बच्चे के टॉयलेट जाने की बात कही, लेकिन काफी देर तक बच्चे के नहीं मिलने पर उन्हें गड़बड़ी की आंशका हुई। उन्होंने भी तलाश शुरू की। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने बच्चा थाने होने की सूचना दी। इसके बाद बालक के चाचा व साथियों के साथ पहुंचे और स्कूल में हंगामा मचा दिया।

ये भी पढ़ें

image