24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तरणताल पर बच्चों को पीटा

स्वीमिंग पूल में उखड़ी टाइल्स से लगी चोट पर बैंडेज मांगने पर उपजा विवाद

2 min read
Google source verification
patrika

swimming,swimming pool,beating,dewas road,

उज्जैन. शुक्रवार सुबह ११.३० बजे के लगभग देवास रोड स्थित तरणताल पर यहां तैराकी के लिए पहुंचे आधा दर्जन बच्चों के साथ सहायक कोच व निगम कर्मियों ने मिलकर मारपीट कर दी। विवाद स्वीमिंग पूल में तैरने के दौरान बच्चों को लगी चोट के बाद बैंडेज मांगने को लेकर उपजा था। पीडि़त बच्चों ने बाद में परिजनों के साथ माधवनगर थाना पहुंच कर निगम कर्मियों और तरणताल में कोच का काम कर रही महिला सहायक कोच के खिलाफ मारपीट का शिकायती आवेदन दिया है।
सुभाषनगर निवासी सुयश (१६), सतीश (१५), दीपक (१६), यश (१७), गौरव (१४) अंश आदि ने बताया कि स्वीमिंग पूल की टाइल्स अंदर से उखड़ी हुई है, जिस पर सुबह तैरते समय सभी को पैर में चोट लग गई। इस पर महिला कोच से बैंडेज मांगने पहुंचे थे तो महिला कोच ने सभी को भगा दिया। जब कुछ बच्चों ने बैंडेज के लिए जिद की तो उनके साथ यहां तैनात निगम कर्मियों ने मारपीट कर दी और बाहर भगा दिया।
बच्चों ने बताया कि वे नियमित पास धारक हैं। इसके बाद बच्चों ने माधवनगर थाना पहुंच कर शिकायत की यहां से पुलिस उन्हें एक बार फिर तरणताल ले गई और मारपीट करने वालों की पहचान की परंतु तब तक यहां से निगम कर्मी रवाना हो चुके थे। बाद में पुलिस ने बच्चों से शिकायती आवेदन लिया है।
-------------
दुबई कराते प्रतियोगिता में उज्जैन के दो खिलाड़ी
उज्जैन. दुबई ओपन कराते प्रतियोगिता में उज्जैन के 2 खिलाड़ी आदर्श पाटीदार और गौरव प्रतापसिंह झाला हिस्सा लेंगे। दोनों खिलाड़ी 7 मई को उज्जैन से दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। कोच मुकुंद झाला ने बताया कि प्रतियोगिता 9 से 11 मई तक चलेगी। टीम का नेतृत्व महेश कुशवाह करेंगे। उज्जैन जीत स्पोट्र्स अकादमी एवं उज्जैन कराते प्रमोशन एंड एसोसिएशन के आदर्श और गौरव के अलावा टीम में 12 बालक ओर 10 बालिका सम्मिलित हैं।
--------------
कबड्डी शिविर आज से
उज्जैन. उज्जैन कबड्डी कार्पोरेशन अमेच्योर एसोसिएशन की ओर से कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। एसोसिएशन के सचिव गोपाल व्यास ने बताया कि महाराजवाड़ा स्कूल क्रमांक ३ और महानंदा नगर स्पोट्र्स एरिना में संचालित शिविर में मनीष माली, अभिषेक चौधरी, जयप्रकाश माली केशव मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।