27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन

प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने बच्चों को कतार में खड़ा कर डंडे से पीटा

प्रभारी प्रधानाध्यापिका ज्योतिबाला निगम ने माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को कतार में खड़ाकर छड़ी से जमकर पीटा। इसका वीडियो भी सामने आया है।

Google source verification

उज्जैन. ग्राम गोठड़ा के शासकीय विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापिका ज्योतिबाला निगम ने माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को कतार में खड़ाकर छड़ी से जमकर पीटा। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मैडम बुरी तरह से पीटते हुए नजर आ रही हैं। फिलहाल बच्चों की पिटाई का कारण क्या रहा, इसका खुलासा नहीं हो सका है। वीडियो में प्रभारी प्रधानाध्यापिका की आवाज भी सुनाई दे रही है। वे बच्चों को खाना खाने के बाद चेतावनी दे रही हैं। एक अन्य टीचर बच्चों को बोल रही हैं कि आगे से ध्यान रखना, 7 वीं क्लास का बच्चा अब 6वीं क्लास में दिख मत जाना…वगैरह-वगैरह।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत हुई है। मामला 11 जुलाई का बताया जा रहा है। शनिवार को जनशिक्षक केएल सोलंकी स्कूल पहुंचे। सोलंकी ने बताया वीडियो की जानकारी मिलने पर स्कूल पहुंचे, लेकिन जिस नाम से शिकायत हुई है, उन पालकों ने ऐसी कोई शिकायत करने से इनकार किया है। प्रधानाध्यापिका को समझाइश दी गई है। प्रभारी प्रधानाध्यापिका निगम ने घटना को स्वीकारते हुए कहा कि मुझसे गलती हो गई। विद्यार्थी लगातार आपस में लड़ रहे थे। अनुशासन बनाने के लिए थोड़ी सख्ती करना पड़ी। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया मामला संज्ञान में आने के बाद जांच दल बनाकर जांच के निर्देश दिए हैं। जांच दल की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।