
crime,police,chit fund,fraud,ujjain news,Insurance company,Badass,
उज्जैन. शहीद पार्क के पास स्थित सिद्धिविनायक कॉम्प्लेक्स में इंश्योंरेंस कंपनी (चिटफंड) का ऑफिस खोलकर ५ ठग १०० से ज्यादा लोगांे से एक करोड़ से अधिक ले भागे। यह रुपए धोखेबाजों ने ६ सालों मंे दोगुना करने के नाम पर गांव के किसानों से जमा कराए थे। इन लोगों ने कंपनी का हेडक्वार्टर भोपाल बताया और लोगों को झांसे मेें लिया। माधवनगर थाना पुलिस इन बदमाशों को भोपाल और आलोट मंे तलाश कर रही है। भोपाल में हेडऑफिस बताकर उज्जैन में खोली इंश्योरेंस कंपनी, पहचान के किसानों और व्यापारियों को लिया झांसे में, पुलिस कर रही तलाश
धोखाधड़ी का प्रकरण किया दर्ज
एएसपी प्रमोद सोनकर ने बताया शांतिलाल पाटीदार निवासी बखतपुरा बदनावर जिला धार ने आरोपी रघुवीरसिंह सिसौदिया, कुशालसिंह, चतुर्भुज पाटीदार, रामचंद्र धाकड़ सुनील लोहार सभी निवासी आलोट के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कराया है। शांतिलाल ने पुलिस को बताया कि पहचान के व्यक्ति की मदद से आरोपियों ने ६ वर्ष पूर्व आरबीएफ लैंड डेवलपर लिमिटेड कंपनी के कार्यालय बुलाकर २ लाख २४ हजार रुपए की पॉलिसी दी थी, जो ६ वर्ष बाद ४ लाख ४८ हजार रुपए होनी थी।
करीब सौ लोगों से की ठगी
शांतिलाल ३० अप्रैल को पॉलिसी परिपक्व हो जाने के बाद सिद्धि विनायक स्थित कार्यालय पहुंचे तो वहां कोई ऑफिस नहीं था। इसके बाद उन्होंने कई दिनों तक आरोपियों से जुड़े लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि बदमाशों ने करीब १०० से ज्यादा लोगों से ठगी की है। जिसकी रिपोर्ट सोमवार रात को माधवनगर थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस कर रही जांच
एएसपी सोनकर ने बताया कि जांच में पता चला है कि बदमाशों ने कई लोगांे को रुपए दोगुना करने के नाम पर ठगा है। जिनके बारे में पुलिस दल खोजबीन कर रहा है। बदमाशों ने आलोट के आसपास के रहने वाले बताए हैंं जिन्होंने धार जिले के करीब ३० से ज्यादा लोगांें को ठगा है।
Published on:
22 May 2018 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
