8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल के दर पर सीएम मोहन यादव, पत्नी के साथ भस्म आरती में हुए शामिल

Ujjain Mahakal Temple: शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) अपनी पत्नी के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। सीएम रोजाना होने वाली पारंपरिक भस्म आरती में शामिल हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Mohan Yadav at mahakal temple ujjain

CM Mohan Yadav in mahakal temple ujjain (फोटो सोर्स : @DrMohanYadav51)

Ujjain Mahakal Temple: 11 जुलाई से सावन का महिना शुरू हो चुका है। हर बार की तरह इस बार भी सावन में बाबा महाकाल के दर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। आम आदमी से लेकर नेता-मंत्री, बड़े-बड़े कलाकार महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) अपनी पत्नी के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। सीएम रोजाना होने वाली पारंपरिक भस्म आरती में शामिल हुए। बता दें कि सीएम मोहन यादन विदेश प्रवास पर जा रहे हैं। विदेश जाने से पहले उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।

सीएम ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद

12 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी पत्नी सीमा यादव के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। सीएम नंदीमंडपम में भस्मार्ती में सम्मिलित हुए। आरती उपरांत डॉ. यादव ने बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन किया। पूजन आकाश पुजारी ने सम्पन्न करवाया। पूजन अर्चन कर उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिए और प्रदेशवासियों की समृद्धि की कामना की।

मध्यप्रदेश प्रगति की ओर बढ़ रहा

सीएम ने महाकाल दर्शन करने के बाद कहां कि बाबा की कृपा ही है जिसकी वजह से मध्यप्रदेश प्रगति की ओर बढ़ रहा है। मैं बाबा से प्रार्थना करता हूं कि प्रदेश रोजगार, शिक्षा, आत्मनिर्भरता, और आध्यात्मिक मार्ग पर बढ़ता रहे। वहीं मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर रौशन कुमार सिंह द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव का स्वागत व सम्मान किया गया।