
Ujjain,action,sand mining,Simhastha scam,e-tendering,
उज्जैन. भाजपा सरकार के दौरान प्रदेश में हुए व्यापमं, रेत, इ-टेंडरिंग व सिंहस्थ घोटाले पर मुख्यंमत्री कमलनाथ की सीधी नजर है। हम समय आने पर इसके जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। अभी हम कार्रवाई करते हैं तो भाजपा को लगेगा कि हम पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं। हम जनता की नजर में गलत छवि नहीं बनाने वाले। प्रभारी मंत्री वर्मा ने महाकाल मंदिर में एक सप्ताह के दौरान ईमानदारी वाली दर्शन व्यवस्था लागू करने का भरोसा भी दिलाया।
यह बात उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री व लोक निर्माण, पर्यावरण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कही। वे रविवार को उज्जैन आए हुए थे। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुए भ्रष्टाचार के मामले में केंद्र की तरह काम नहीं करेंगे। पीएम सीबीआइ से छापे डलवा रहे हैं। पी. चिदंबरम के बेटे लिए सीबीआई भेज रहे हैं, लेकिन अमित शाह के बेटे पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने सागर में अस्पताल में एक लड़की को वेंटिलेटर की सुविधा नहीं मिलने व मौत के मामले में कहा कि यह मामला भी सीएम के पास पहुंचा है। जनता से अभद्र भाषा में बात करने वाले दोषी है, इन्हें दण्डित किया जाएगा। मंत्री वर्मा ने प्रदेश में स्मार्ट सिटी योजना में टेंडर नहीं होने से काम धीमे चलने पर कहा, इस मामले में केंद्र से राशि नहीं मिली होगी, मैं इसे दिखवाता हूं। कांग्रेस सरकार बनने के बाद अफसरों द्वारा सरकार के रुख भांपने के बाद काम करने की बात कहने वाले अधिकारियों के बारे में मंत्री वर्मा ने कहा-अधिकारी इस बारे में नहीं सोचें। सरकार ने जो निर्देश दिए हैं, उस पर ध्यान दें। सरकार कब तक चलेगी, क्या होगा इस फेर में अधिकारी नहीं पड़ें। मंत्री वर्मा ने उज्जैन में मौनी बाबा आश्रम में गोबर से लकड़ी बनने वाले प्लांट का शुभारंभ सहित बडनग़र तहसील में सब्जी मंडी का लोकार्पण चामला बैराज का भूमि पूजन भी किया।
पाŸवनाथ सिटी में भ्रष्टाचार, कार्रवाई को कहा
देवास रोड स्थित पाŸवनाथ सिटी में अविकसित कॉलोनी बनाने और यहां के रहवासियों को बिजली-पानी की सुविधा नहीं मिलने पर मंत्री वर्मा ने कहा कि कॉलोनाइजर ने भ्रष्टाचार किया है।
इस मामले में निगम अधिकारियों को जल्द कार्रवाई करने को कहा है। दरअसल रहवासियों ने मंत्री वर्मा को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा था कि कॉलोनाइजर की गलतियों का खामियाजा रहवासी भुगत रहे हैं।
भगवान करेगा दंडित
उन्हेल-नागदा रोड पर 12 लोगों की मौत से मैं दुखी हूं। मुझे जानकारी में आया कि इस रोड पर 27 कोण हैं। उस समय कौन अधिकारी थे जिन्होंने सड़क की ऐसी डिजाइन बनाई,और इसे मंजूरी दी। मैंने घटना के तुरंत बाद ऐसे ब्लैक स्पॉट ठीक करने के निर्देश दिए हैं। जो खराब सड़क बनी है उसके लिए मैं यही कह सकता हूं ऐसे अधिकारियों को भगवान ही दण्डित करेगा।
पीडब्ल्यूडी इइ पटेल की करवा रहे जांच-मंत्री वर्मा से पीडब्ल्यूडी इई जीपी पटेल की कारगुजारियों को लेकर भी शिकायत की गई। मंत्री से कहा गया कि आचार संहिता के दौरान ही टेंडर निकाले गए। तराना विधायक महेश परमार ने भी इसकी शिकायत की है। मंत्री ने कहा कि आचार-संहिता के दौरान टेंडर निकलना गलत है, मैं इसकी जानकारी निकलवा रहा हूं।
एक सप्ताह में दिखेगी महाकाल मंदिर में ईमानदारी वाली दर्शन व्यवस्था
महाकाल मंदिर की व्यवस्था एक बार फिर बेटपरी होने और श्रद्धालुओं के साथ ठगी होने के मामले प्रभारी मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा है कि मंदिर में दर्शन की ईमानदारी वाली नई व्यवस्था लागू होगी। मैंने कलेक्टर-कमिश्नर से कहा है । एक सप्ताह में मंदिर की पूरी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त हो जाएगी। मंत्री वर्मा ने मंदिर में स्थायी प्रशासक के लिए सीएम से चर्चा कर जल्द ही नियुक्ति की बात भी कही।
Published on:
11 Feb 2019 08:06 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
