27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेत्री नूरी खान पर प्रकरण दर्ज तो महापौर प्रत्याशी महेश परमार पर एफआईआर के निर्देश

नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत बुधवार को उज्जैन नगर निगम के लिए मतदान हुआ। इस दौरान शासकीय कार्य में बाधा डालने पर कांग्रेस नेत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस नूरी खान पर जीवाजीगंज थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया तो कांग्रेस के ही महापौर प्रत्याशी महेश परमार के खिलाफ कलेक्टर आशीषसिंह ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

2 min read
Google source verification
कांग्रेस नेत्री नूरी खान पर प्रकरण दर्ज तो महापौर प्रत्याशी महेश परमार पर एफआईआर के निर्देश

नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत बुधवार को उज्जैन नगर निगम के लिए मतदान हुआ। इस दौरान शासकीय कार्य में बाधा डालने पर कांग्रेस नेत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस नूरी खान पर जीवाजीगंज थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया तो कांग्रेस के ही महापौर प्रत्याशी महेश परमार के खिलाफ कलेक्टर आशीषसिंह ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

उज्जैन. नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत बुधवार को उज्जैन नगर निगम के लिए मतदान हुआ। इस दौरान शासकीय कार्य में बाधा डालने पर कांग्रेस नेत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस नूरी खान पर जीवाजीगंज थाने पर प्रकरण दर्ज किया गया तो कांग्रेस के ही महापौर प्रत्याशी महेश परमार के खिलाफ कलेक्टर आशीषसिंह ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर आशीषसिंह ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी व तराना विधायक महेश परमार के खिलाफ प्रकरण करनेे के निर्देश दिए हैं। परमार पर यह कार्रवाई राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत कोई भी व्यक्ति मतदान समाप्ति के लिए नियत किए समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटे की कालावधि के दौरान चलचित्र, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या प्रिंट मीडिया या अन्य किसी साधन से जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का प्रदर्शन नहीं करने के उल्लंघन पर की गई है। परमार ने 5 व 6 जुलाई को समाचार-पत्रों में विज्ञापन जारी किया था। उन्हें 5 जुलाई पर विज्ञापन देने पर नोटिस दिया गया था बावजूद 6 जुलाई को फिर विज्ञापन प्रकाशित किया गया। कलेक्टर द्वारा जारी निर्देश में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-126 एवं मप्र स्थानीय प्राधिकारी (निर्वाचन अपराध) अधिनियम-1964 अद्यतन-2014 के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में मानते हुए माधवनगर टीआई को प्रकरण दर्ज करने को कहा है।
इधर वार्ड 13 में हंगामा करने के मामले में बुधवार देररात पीठासीन अधिकारी अंजुमन आरा की शिकायत पर कांग्रेस नेत्री नूरी खान के खिलाफ धारा में 353, 171 (ग) व 171 (फ) की धारा में केस दर्ज किया है।
इन जगहों भी बनी विवाद की स्थिति
वार्ड 24 में आमने-सामने हुए समर्थक
वार्ड 24 में कांग्रेस कार्यालय के बाहर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक आमने-सामने हो गए। स्थिति धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल दोनों पक्षों को अलग करने के साथ ही भीड़ को हटाया। कुछ ही समय में अन्य पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। दलों की टेबल दूर करवाई गई।
वार्ड 45 अंतर्गत हनी पब्लिक स्कूल में सुबह मतदान शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही कांग्रेस नेता दीपक मेहरे ने इवीएम में बीप नहीं आने की आपत्ति ली। कुछ समय उहापोह की स्थिति रही। अधिकारियों ने मौके पर पहुंच मामला शांत किया।
वार्ड 25 के एक पोलिंग बूथ पर इवीएम बंद हो गई। कांग्रेस अध्यक्ष रवि राय ने आपत्ति ली। उनके अनुसार, अधिकारियों द्वारा एक्सचेंज में रखी इवीएम भी नहीं लगाई जा रही थ जिससे कुछ समय मप्रदान प्रभावित हुआ।
वार्ड 39 में एक प्रत्याशी के बार-बार बूथ पर आने को लेकर दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने हंगााम किया।
वार्ड 1 में भी विवाद की स्थिति बनी। कांग्रेस का आरोप था कि भाजपा प्रत्याशी व समर्थक मनमानी कर रहे हैं। इसके विपरीत भाजपा नेताओं का आरोप था कि कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी कई समर्थकों के साथ मतदान केंद्र में प्रवेश कर रहे थे।