
अभद्र नारेबाजी से नाराज कांग्रेस उपाध्यक्ष नूरी ने धरना दिया, एफआइआर के बाद प्रदर्शन खत्म
उज्जैन.
महिला फिजियोथेरेपिस्ट से कथित छेड़छाड़ की घटना के बाद एक के बाद एक नए मामले सामने आ रहे हैें। अब कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नूरी खान ने उनका नाम लेकर कुछ लोगों द्वारा सार्वजनिक रूप से अभद्र नारे व टिप्पणियां करने का आरोप लगाया है। करीब चार घंटे धरने के बाद खान की शिकायत पर माधवनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा २९४ व ३४ में प्रकरण दर्ज किया है।
नूरी खान ने मंगलवार सुबह संविधान की पुस्तक हाथ में लेकर समर्थकों के साथ फ्रीगंज डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे धरना दिया। उन्होंने बताया, शनिवार रात एक सामुदायिक भीड़ ने टॉवर चौक पर प्रदर्शन किया जिसमें राजनीतिक दल व अन्य संगठनों के जिम्मेदार पदाधिकारी भी थे। खान ने आरोप लगाया कि उस दौरान मेरा नाम लेकर अभद्र नारे लगाए गए। उन्होंने नारे लगाने वालों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है। धरने में शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र मरमट, फहीम सिकंदर, अमित भारती, इमरान खान, जितेंद्र वर्मा, डेनिस, अभिषेक लाला व महिला समर्थक मौजूद थे।
प्रकरण दर्ज करने पर अड़ी
धरने के दौरान माधवनगर टीआई मनीष लोधा के साथ सीएसपी सचिन परते पहुंचे मौके पर पहुंचे। खान ने एफआइआर दर्ज करने पर अड़ी रही और धरना जारी रखा। दोपहर में एफआइआर दर्ज होने के बाद धरना समाप्त किया। नूरी ने पुलिस को पेनड्राइव में नारेबाजी का वीडियो भी उपलब्ध किया है।
Updated on:
02 Aug 2023 02:04 pm
Published on:
02 Aug 2023 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
