
Congress,Visitors,Warning ,mahakal,Mahakal Temple,fasting,
उज्जैन. महाकाल भस्मारती में आने वाले दर्शनार्थियों की असुविधा को देखते हुए कांग्रेस ने कमर कस ली है। पिछले दिनों उन्होंने कोठी पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था, बुधवार को देवास गेट बस स्टैंड पर उपवास कर भक्तों को सुविधाएं मुहैया कराने की बात रखी। इतना ही नहीं, उन्होंने चेतावनी भी दे है कि यदि जल्द ही भक्तों को महाकाल मंदिर में सुविधाएं नहीं मिलीं, तो वे आमरण अनशन और उज्जैन बंद करेंगे।
कांग्रेस ने शुरू किया चरणबद्ध आंदोलन
महाकाल आने वाले दूर-दराज के दर्शनार्थियोंं के रात २ बजे से सड़क पर बैठने की समस्या सहित मंदिर में श्रद्धालुआें की अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर कांग्रेस ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। ज्ञापन के बाद कुछ कांगे्रस नेताओं ने 6-6 घंटे का उपवास किया। साथ ही जल्द आमरण अनशन और उज्जैन बंद करने की चेतावनी दी है।
देवास गेट पर किया प्रदर्शन
शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष विवेक यादव के नेतृत्व में बुधवार को कांगे्रसियों ने देवासगेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में यादव सहित अरुण वर्मा, दर्शन ठाकुर, सुनील जैन व राजेश बाथली ने सुबह 11 से शाम 5 बजे तक उपवास किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन द्वारा मनमानी करने, श्रद्धालुओं की सुविधा को ताक पर रखने आदि के आरोप भी लगाए।
मंदिर में कई स्थान हैं, जहां दर्शनार्थियों को बैठाया जा सकता है
यादव ने बताया, भस्मारती दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को रात 12 बजे से ही सड़क पर लाइन में खड़े होना पड़ता है जबकि मंदिर के पास विशाल मंदिर प्रांगण, प्रवचन हाल जैसे कई ऐसे स्थान हैं, जहां दर्शनार्थियों को बैठाने की व्यवस्था की जा सकती है। कांग्रेसियों के अनुसार श्रद्धालुओं के अनावश्यक परेशान होने के पीछे मंदिर की अनुमति को बेचने वाले कालाबाजारियों का भी हाथ है, उनके साथ सांठगांठ कर मंदिर समिति के लोग दर्शनार्थियों को बाहर खड़ा करने पर मजबूर करते हैं जिससे बाहर उनसे दलाल आकर दर्शन कराने और अन्य नाम पर पैसे वसूल सकें।
उज्जैन बंद की दी चेतावनी
कांग्र्रेसियों ने जल्द दर्शनार्थियों के लिए उचित व्यवस्था की मांग की है, एेसा नहीं होने पर कुछ दिन बाद आमरण अनशन और उज्जैन बंद की चेतावनी दी है। प्रदर्शन में पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, आजाद यादव रवि राय, अशोक भाटी, रवि भदोरिया आदि मौजूद थे।
Updated on:
08 Aug 2018 09:08 pm
Published on:
08 Aug 2018 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
