
dispute,police,municipal,lawsuit,corporation,ujjain news,
उज्जैन। नगर निगम जोन क्रमांक एक में पदस्थ संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर से टेंडर ना लगाने की बात पर वार्ड १० की पार्षद प्रेमलता गेहलोत के पति राधेश्याम का विवाद हो गया। काम में देरी पर गेहलोत ने नाराजगी जताई और ऑपरेटर को धमकाया। इस पर सभी जोन के ऑपरेटरों ने काम बंद किया और सायं ५ बजे जीवाजीगंज थाने पहुंचेे। यहां निगमायुक्त के निर्देश पर उपायुक्त योगेंद्र पटेल, उपयंत्री मनोज राजवानी भी पहुंचे। पुलिस ने पार्षद पति गेहलोत पर शासकीय कार्य में बाधा धारा ३५३ व ३२३, २९४ अंतर्गत मुकदमा कायम किया।
ये है मामला
पिपलीनाका स्थित जोन १ के संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर राहुल पिता सुरेश डोरवाल निवासी महात्मा गांधी नगर हीरा मिल की चाल के साथ ये घटना हुई। उसने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि दोपहर में पार्षद पति गेहलोत आए और टेंडर लगाने की बात पर रौब झाडऩे लगे। इस दौरान उन्होंने गाली-गलौज करते हुए फाइलें फेंक दीं। पुलिस ने राहुल की शिकायत पर गेहलोत के विरुद्ध प्रकरण कायम किया।
सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए
जोन १ परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। घटना इसमें कैद भी हुई। ऑपरेटर की और से दी शिकायत में इसके फुटेज भी पुलिस को सौंपे गए हैं। इसमें पार्षद पति व ऑपरेटर के बीच कहासुनी नजर आ रही है।
मंत्री, नगराध्यक्ष से गुहार, पहले भी हुए मामले
पार्षद पति के विरुद्ध हुई शिकायत का मामला अन्य पार्षदों ने मंत्री पारस जैन, भाजपा नगराध्यक्ष इकबालसिंह गांधी तक पहुंचाया। जिस पर जवाब मिला कि अपनी ओर से भी शिकायती आवेदन थाने पर दे दो। जो भी उचित होगा कार्रवाई कराएंगे। लेकिन पार्षद पति की ओर से देर शाम तक कोई शिकायत नहीं दी गई। इधर, इस मामले में संगठन के ढुलमुल रवैए व अधिकारियों को प्रश्रय देने पर खासी नाराजगी है। इससे पहले भी भाजपा पार्षद शैफाली राव के पति राकेश राव पर स्वास्थ्य अधिकारी विवेक जैन ने प्रकरण दर्ज कराया था। वहीं एक मेट ने एमआईसी मेंबर योगेश्वरी राठौर की थाने में शिकायत कर दी थी।
Published on:
10 Apr 2018 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
