28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जहां राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री को भी नहीं जाने देते, वहां से सारा अली खान को कराए दर्शन

महाकाल के दर पर ग्लैमर की दस्तक

2 min read
Google source verification
mahakal.jpg

उज्जैन. एक्ट्रेस सारा अली खान का महाकाल दर्शन और पूजन विवादों के घेरे में आ गया है. रविवार को जब वे मंदिर पहुंची तो उन्हें नंदी हॉल में वहां से दर्शन कराए गए जहां जाने की वीआइपी को भी अनुमति नहीं है. उन्हें नंदी हॉल से नियमविरुद्ध महाकाल के दर्शन कराने पर मंदिर समिति से जुड़े कुछ अधिकारियों ने भी नाराजगी जताई है. इधर मंदिर प्रशासक ने सफाई दी है कि जिला प्रोटोकाल और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कारण उन्हें नंदी हॉल से दर्शन कराए गए.

रविवार को महाकाल मंदिर में आम भक्तों के साथ ही खास भक्तों की भी भारी भीड़ रही. इस दौरान कई वीवीआइपी भी मंदिर में दर्शन और पूजन करने आए. इनमें अभिनेत्री सारा अली खान भी शामिल थीं जिन्होंने नंदी हॉल से बाबा के दर्शन किए. वे साधारण वेशभूषा सलवार सूट में थीं और 10 से 15 मिनिट नंदी हॉल में बैठी रहीं.

मंदिर सूत्रों के अनुसार सारा अली खान को नियमविरुद्ध नंदी हॉल से ही दर्शन कराए गए जबकि रविवार को ही मंदिर आए मप्र लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रदीप जोशी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी महाकाल मंदिर आए थे और इन दोनों ने नियमानुसार दर्शन किए.

नियमानुसार वीआईपी श्रद्धालुओं को नंदी हॉल के बाहर लगी पहली बैरिकेडिंग से ही दर्शन कराए जाते हैं. यहां तक कि महाकाल दर्शन और पूजन के लिए यहां आए कई केंद्रीय मंत्रियों, राज्यपालों ने भी पहली बैरिकेडिंग से ही दर्शन किए हैं. हाल ही में मंदिर में आए कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी महाकाल के ऐसे ही दर्शन किये.

अपनी फिल्म की शूटिंग में आए अभिनेता अक्षयकुमार ने भी पहली बैरिकेडिंग से ही महाकाल के दर्शन किए थे लेकिन सारा अली के लिए अफसरों ने सभी नियम शिथिल कर दिए. उन्हें न केवल हॉल में बैठने की अनुमति दी गई बल्कि सारा अली वहीं से आरती में भी शामिल हुईं. मंदिर समिति द्वारा सारा अली को इसकी अनुमति देने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई जा रही है. मंदिर समिति से जुड़े अन्य अधिकारियों ने ही इसका विरोध किया है.

इस संबंध में महाकाल मंदिर प्रशाासक गणेश धाकड़ का कहना है कि रविवार को वे अवकाश पर थे, इसलिए उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. उनका यह भी कहना है कि सूचना के मुताबिक जिला प्रोटोकाल और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सारा अली खान को यहां लेकर आए थे.

Must Read- एक्ट्रेस सारा अली खान ने किए महाकाल के दर्शन, ली आरती