
girl,Ujjain,sentenced,Tampered,four years,crime file,
उज्जैन. बालिका से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी को 4साल की सजा सुनाई गई है। उपसंचालक अभियोजन डॉ. साकेत व्यास के अनुसार 11 अक्टूबर 2017 में स्कूल से घर लौट रही बालिका के साथ शास्त्री नगर गली नंबर ३ में विनोद उर्फ चूहा ने जोर जबरदस्ती कर हाथ पकड़कर बाइक पर बैठाकर ले जाने की कोशिश की थी। मामले में पीडि़ता की शिकायत पर नीलगंगा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट में प्रकरण दर्ज किया था। शनिवार को आरोपी विनोद उर्फ चूहा को पंचम सत्र न्यायाधीश विकास शर्मा ने 4 साल की सजा व 1 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया है।
{ लाख की मांग कर महिला को सताया
उज्जैन. देसाई नगर निवासी महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला का कहना है कि ससुराल वाले कार खरीदने के लिए मायके से 8 लाख रुपए लाने को दबाव बना रहे थे। इसको लेकर ससुराल वालों ने महिला को प्रताडि़त किया। महिला टीआइ रेखा वर्मा के अनुसार अंजलि पति महेश राजावात निवासी देसाई नगर ने पति महेश पिता शोभाराम, ससुर शोभाराम, जेठ दिनेश, राकेश, ताराबाई पति दिनेश, कविता पति राकेश निवासी महावीर एवेन्यू मक्सी रोड के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का प्रकरण दर्ज करवाया है। आरोपी कार खरीदने के लिए अंजलि द्वारा मायके वालों से 8 लाख रुपए लानेे की मांग कर रहे थे।
महिला सहकर्मी से प्रताडि़त था लैब टेक्नीशियन
उज्जैन. ऋषिनगर निवासी लैब टेक्नीशियन ने गुरुवार रात को जहर खा लिया, जिसकी शुक्रवार तड़के उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले में परिजनों के अनुसार युवक द्वारा पत्नी से मामूली कहा सुनी के चलते जहर खाना बताया जा रहा था। इधर शनिवार को युवक की पत्नी ने पत्रिका को बताया कि पिछले कईं दिनों से प्रभांग के साथ काम करने वाली महिला सहकर्मी उसे प्रताडि़त कर रही थी, जिसके चलते प्रभांग परेशान चल रहे थे। दो दिन पूर्व भी इसी बात को लेकर वे परेशान थे। प्रभांग की पत्नी कीर्ति ने बताया कि मेरे और पति के बीच कोई विवाद नहीं था। मामले में माधवनगर थाना प्रभारी गगन बादल के अनुसार फिलहाल परिजनों व प्रभांग की पत्नी के बयान नहीं लिए हैं। बयान लेने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
थाने के पास मिला युवक का शव
उज्जैन. चिमनगंज थाना के पास से शनिवार सुबह 40 वर्षीय युवक का शव मिला है। दोपहर बाद शव की शिनाख्ती लक्ष्मण पिता नारायण सूर्यवंशी निवासी राजीव नगर आगर रोड के रूप में हुई। टीआइ अरविंद तोमर ने बताया कि एक्टिव इंग्लिश स्कूल के पास से शव मिला है, जिसकी शिनाख्ती के बाद शव का पीएम करवाया है। युवक की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद ही होगा।
Published on:
24 Jun 2018 05:00 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
