
ujjain news,simhastha,beautification,Nagar nigam ujjain,rudra sagar ujjain,harsiddhi temple,mahakal area,
उज्जैन.सिंहस्थ में शहर के सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए। शिप्रा शुद्धिकरण से लेकर शहर के चौराहों और सड़कों को बेहतरीन तरीके से सजाया गया। शहर के जलाशयों का भी खास ख्याल रखा गया। इसके बावजूद शहर के बीचोंबीच स्थित रुद्रसागर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। रुद्रसागर की सफाई व विकास पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए गए, लेकिन आज हालत ऐसी है कि जो भी गंदा पानी जमा है, उस पर काई ही काई जम गई है।
प्रशासन व राजनेताओं ने बड़े-बड़े दावे किए
प्रशासन व राजनेताओं ने बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन रुद्रसागर फिर भी बदहाल है। पौराणिक महत्व के रुद्र सागर में स्वच्छ जल के दर्शन तो जैसे बरसों से कभी हुए ही नहीं हैं। सिंहस्थ को मद्देनजर इसके कायाकल्प का खाका तैयार किया गया। सूखे रुद्रसागर में बेहतरीन साज-सज्जा की गई। सिंहस्थ का मुख्य आकर्षण रुद्रसागर भी रहा। यहां पर शंकराचार्यों के अलावा दंडी स्वामी के शिविर भी लगे थे। साथ ही विक्रमादित्य के राजकाज को भी यहां पर साकार करने की कोशिश की गई है। जिसके तहत सिंहासन बत्तीसी पर विक्रमादित्य को विराजमान किया गया है और रुद्रसागर के बीच में सिंहासन बत्तीसी के आसपास आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। लेकिन करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी रुद्रसागर की आत्मा और उसकी काया पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। ऊपरी तौर पर की गई चकाचौंध के जरिये रुद्रसागर की असलियत को छुपाने की लाख कोशिश की गई, लेकिन बदहाली सबके सामने है। चारों ओर टूटफूट है। बाहरी चकाचौंध पर तो जिम्मेदारों ने जी भरकर पैसा लुटाया। लेकिन उसका पानी शुद्ध, स्वच्छ और निर्मल रहे इस ओर ध्यान नहीं दिया। रुद्रसागर में बेगमबाग से बहकर आने वाले नाले का पानी पहले भी मिलता था और आज भी मिल रहा है।
उद्योगपुरी में बनेगा सीमेंट रोड
उज्जैन पत्रिका. आगर रोड स्थित उद्योगपुरी के समीप सान्दीपनि नगर में आठ लाख 39 हजार रुपए की लागत से सीमेन्ट, कांक्रीट रोड का निर्माण नगर निगम उज्जैन द्वारा किया जाएगा। शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने इसके लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान महापौर मीना जोनवाल, पार्षद मांगू पहलवान और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
सांची दूध में विटामिन ए व डी मिलेगा
उज्जैन पत्रिका. उज्जैन दुग्ध संघ ने दूध में विटामिन ए और डी मिलाने का निर्णय लिया है। इससे दूध की गुणवत्ता बढ़ेगी और विटामिन की कमी से होने वाली आंखों और हड्डियों की समस्याएं दूर करने में मदद मिलेगी। उज्जैन दुग्ध संघ द्वारा यह योजना शुरू कर दी गई है। डब्ल्यूएचओ की सर्वे रिपोर्ट एवं अनुशंसा के बाद पाया गया कि विटामिन ए और डी की कमी से लोगों में समय से पहले आंखों की रोशनी कम हो रही है और हड्डियां कमजोर हो रही हैं। कम उम्र के लोगों में भी दर्द की शिकायतें सामने आ रही हैं। सांची प्लांट पर स्टैंडराइज्ड दूध में यह विटामिन पैकिंग के दौरान मिलाए जाएंगे।
सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक 23 को
उज्जैन पत्रिका. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1955 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक 23 फरवरी को दोपहर 12 बजे बृहस्पति भवन में होगी। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने बताया कि बैठक में अत्याचार राहत प्रकरणों की समीक्षा, विगत बैठक की कार्रवाई का विवरण और पालन प्रतिवेदन, विशेष न्यायालय में चल रहे प्रकरण, पीडि़त व्यक्तियों को यात्रा भत्ता एवं दैनिक मजदूरी देने के संबंध में तथा अन्य विषयों पर समिति के अध्यक्ष चर्चा करेंगे।
जगन्नाथपुरी की यात्रा के लिए आवेदन 24 तक
उज्जैन पत्रिका. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत उज्जैन जिले से श्री जगन्नाथपुरी की यात्रा 14 मार्च को जाएगी और यात्रा की वापसी 19 मार्च रहेगी। उज्जैन जिले से 315 यात्रियों को ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले के इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति जिन्होंने पूर्व में इस योजना का लाभ नहीं लिया है, वे श्री जगन्नाथपुरी की यात्रा के लिए अपना आवेदन-पत्र संबंधित नगरीय निकायों या जनपद पंचायत में 24 फरवरी तक जमा कर सकते हैं। लॉटरी की तिथि 26 फरवरी को दोपहर 3 बजे रहेगी।
Published on:
17 Feb 2018 09:29 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
