5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी मौसम में रेडीमेट रावण…दे रहा मतदान जागरुकता का संदेश

इस बार चुनावी मौसम में दशानन रावण भी मतदान के प्रति जागरुकता का संदेश दे रहा है। दुकानों पर बच्चों के लिए तरह-तरह के लाइटिंग वाले रेडीमेट रावण बिकने को तैयार हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Dashanan Ravan is also giving the message of awareness about voting

इस बार चुनावी मौसम में दशानन रावण भी मतदान के प्रति जागरुकता का संदेश दे रहा है। दुकानों पर बच्चों के लिए तरह-तरह के लाइटिंग वाले रेडीमेट रावण बिकने को तैयार हैं।

उज्जैन. इस बार चुनावी मौसम में दशानन रावण भी मतदान के प्रति जागरुकता का संदेश दे रहा है। दुकानों पर बच्चों के लिए तरह-तरह के लाइटिंग वाले रेडीमेट रावण बिकने को तैयार हैं। आगामी 24 अक्टूबर को देशभर में दशहरा पर्व मनाया जाएगा। नई सडक़ स्थित महाकाल फायर शॉप पर रावण मतदान करने का संदेश देता नजर आ रहा है।

महाकाल फायर शॉप के ऑनर सुखविंदर सिंह खनूजा ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में रावण के खरीदारों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं। इसी को ध्यान में रखकर रावण के पुतले तैयार किए गए हैं। वो मतदान में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करने और आचार संहिता का पालन करने का संदेश भी दे रहा है। रावण के पुतलों की ऑनलाइन बिक्री भी हो रही है, गुजरात व अन्य प्रदेशों तक यहां से रावण के पुतले भेजे जा रहे हैं।

बच्चों में धर्म-संस्कृति के प्रति बढ़ता है रुझान

क्षीरसागर स्टेडियम के बाहर दुकान नं. 30 पर 400 से 600 रुपए की रैंज में रावण के पुतले बिकने के लिए तैयार खड़े हैं। शॉप ऑनर प्रमोद सूर्यवंशी का कहना है कि बच्चों में धर्म-संस्कृति के प्रति रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल पुतले तैयार किए जाते हैं। इस बार भी दो से आठ फीट तक के रावण शामिल हैं। बच्चों में इस बार पुतले खरीदने का क्रेज बढ़ा है।