नागदा. प्रदेश के कुछ हिस्सों में शुक्रवार सुबह से हुई बारिश से दिल्ली-मुबंई रेल मार्ग बाधित हो गया। नागदा से गुजरने वाली दो ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया, तो कई ट्रेनों को घंटों तक नागदा स्टेशन पर खड़ा किया गया।
अचानक ट्रेन निरस्त होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेन निरस्त होने से नागदा स्टेशन पर यात्रियों भी भीड़ लग गई। इधर, बारिश होने से यात्रियों को स्टेशन पर बैठने के लिए भी उपयुक्त जगह नहीं मिली। बताया जा रहा है चौमेला स्टेशन पर टे्रक पर पानी भर जाने के कारण कई ट्रेन प्रभावित हुई। बारिश के चलते इंदौर-
जोधपुर जाने वाली ट्रेन को लगभग 4 घंट तक नागदा स्टेशन खड़ा किया गया। यह ट्रेन सुबह 9 बजे नागदा आती है और 20 मिनट बाद
जोधपुर के लिए रवाना होती है, लेकिन शुक्रवार को ट्रेन दोपहर 1:30 बजे रवाना हुई। इसी प्रकार सुबह 8 बजे रतलाम से मथुरा की और जाने वाली ट्रेन को भी नागदा स्टेशन पर लगभग 5 घंटे खड़ा कर पुन: रतलाम की और रवाना कर दिया।
इन स्टेशन के यात्री हुए परेशान: निजामुद्दीन लेट होने से उज्जैन, देवास व इंदौर जाने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ा। चूंकि इंदौर तक सुबह के समय एक मात्र यहीं ट्रेन है। इसके बाद दोपहर 3:15 बजे है। जो रात 8 बजे इंदौर पहुंचती है। निजाम सुबह 9 बजे नागदा से इंदौर के लिए रवाना होती है। इसके अलावा रतलाम-मथुरा व
कोटा-बड़ौदरा निरस्त होने से महिदपुर रोड, आलोट, भावानी मंडी, रामगंज मंडी, चौमेहल्ला,सुवासरा,
कोटा, श्यामगढ़, खाचरौद, रुनिजा, रतलाम, मेघनगर, थांदला, पेटलावदा, दाहोद, गोधरा जाने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ा।