
पाताल लोक
उज्जैन. उज्जैन के महाकाल लोक को देखने रोज लाखोें लोग आते हैं। अब इसी तर्ज पर पाताल लोक बनाने की मांग भी उठ रही है। उज्जैन के वयोवृद्ध ज्योतिर्विद पं. आनंदशंकर व्यास का कहना है कि तीनों लोकों के स्वामी भगवान शिव के तीसरे लोक अर्थात पाताल लोक में मंदिर ही नहीं है। उनका कहना है कि आकाश में तारामंडल ज्योतिर्लिंग स्वरूप में हैं, पृथ्वी पर स्वयं-भू महाकालेश्वर, लेकिन तीसरे लोक अर्थात पाताल लोक के स्वामी हाटकेश्वर ज्योतिर्लिंग का कहीं कोई मंदिर ही नहीं है। पं. आनंदशंकर व्यास ने अमरीका को पाताल लोक बताते हुए वहां हाटकेश्वर ज्योतिर्लिंग की स्थापना की जानी चाहिए।
ज्योतिर्विद पं. आनंदशंकर व्यास ने बताया कि जिस तरह से भूलोक के स्वामी ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर हैं, इसी प्रकार पाताल लोक के स्वामी हाटकेश्वर हैं। हमारे पुराणों और अनेक ग्रंथों में उल्लेख मिलता है कि ‘आकाशे तारकालिंगम, पाताले हाटकेश्वरमं, मृत्युलोके महाकालं, त्रय ***** नमोस्तुते’ अर्थात आकाश में तारामंडल ज्योतिर्लिंग, मृत्युलोक में भगवान महाकाल हैं, ऐसे ही पाताल लोक के अधिपति हाटकेश्वर हैं। यहां उनका कोई मंदिर नहीं होने से तीनों लोक के अधिपति भगवान शिव की पूर्णता नहीं हो रही।
पं. व्यास का कहना है कि मैंने इस संबंध में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंदजी से भी बात की थी, क्योंकि वो देश-विदेश आते-जाते रहते हैं। उन्होंने बताया कि अमरीका में एक छोटा सा मंदिर है हाटकेश्वर का, लेकिन वहां कोई पूजा नहीं होती, कोई आता जाता भी नहीं है। अर्थात उसका कोई अस्तित्व नहीं है। उनका भी यही मानना है कि पाताल लोक में भी हाटकेश्वर ज्योतिर्लिंग का दिव्य मंदिर होना चाहिए। उस पूरे क्षेत्र के लिए ज्योतिर्लिंग की स्थापना करना एक महत्वपूर्ण कार्य है। जिस तरह महाकाल मंदिर कर्क और भूमध्य रेखा के क्रॉसिंग पाइंट पर स्थित है। ऐसे ही वहां भी उसी स्थान पर हाटकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर का निर्माण होना चाहिए, जहां से मकर रेखा गुजरती हो।
पाताल लोक यानी अमरीका
पं. व्यास ने बताया कि ऊपर आकाश है और हम लोग भू मंडल में रहते हैं। पाताल में अमरीका है, जहां से मकर रेखा गुजरती है। मकर रेखा ग्लोब में सबसे नीचे नजर आती है, यानी उसे पाताल लोक कहेंगे। पाताल लोक में हाटकेश्वर ज्योतिर्लिंग का कोई दिव्य मंदिर नहीं है, जैसा मृत्युलोक में बाबा महाकाल का है। इसलिए पुराणोक्त वाणी को पूरा करने के लिए वहां भी एक दिव्य मंदिर जरूर बनना चाहिए।
Published on:
26 Jul 2023 02:33 pm

बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
