
Mahakal Temple Ujjain: महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन को आए श्रद्धालु की अचानक मौत हो गई। रायपुर के 55 वर्षीय बाबूलाल देवांगन पत्नी बसंती और 10 रिश्तेदारों के साथ गुरुवार की रात उज्जैन आए थे। सुबह महाकाल दर्शन को पूरा परिवार उत्साह और खुशी के साथ मंदिर पहुंचा। लेकिन किसे मालूम था कि ये खुशियां मातम में बदल जाएंगी।
महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद पूरा परिवार बड़ा गणेश मंदिर की ओर जा रहे थे, तभी बाबूलाल देवांगन की तबीयत खराब हुई। चक्कर आने के बाद वे मंदिर परिसर के पास ही गश खाकर गिरे। उन्हें मंदिर समिति की एंबुलेंस से पहले महाकाल मंदिर के अस्पताल और फिर चरक अस्पताल ले जाया गया। यहां पहुंचने से पहले उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने मौत साइलेंट अटैक(Heart Attack) से होने की आशंका जताई है।
पत्नी बसंती ने बताया, महाकाल(Mahakal Temple Ujjain) के दर्शन के लिए बाबूलाल सुबह से खाली पेट थे। उन्होंने अपनी बीपी की दवाई भी नहीं ली। इस बीच अचानक उनकी सेहत बिगड़ी। महाकाल अस्पताल में उन्हें रेफर किया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।
Updated on:
03 May 2025 08:35 am
Published on:
03 May 2025 07:58 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
