3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 मौतों का जिम्मेदार… एमपी का फर्जी डॉक्टर छग पुलिस के हवाले

Damoh Fake Doctor: मिशन अस्पताल में 7 हृदय रोगियों की मौत के खुलासे के बाद पकड़े फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नरेंद्र यादव को गुरुवार शाम सीजीएम कोर्ट में पेश किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

दमोह

image

Avantika Pandey

May 02, 2025

Fake Doctor narendra yadav Damoh

Fake Doctor narendra yadav Damoh

Damoh Fake Doctor: दमोह मिशन अस्पताल में 7 हृदय रोगियों की मौत के खुलासे के बाद पकड़े फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नरेंद्र यादव को गुरुवार शाम सीजीएम कोर्ट में पेश किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस(Chhattishgarh Police) के हवाले कर दिया। दरअसल, आरोपी की रिमांड के बाद बिलासपुर के सरकंडा थाने की पुलिस कोर्ट में रिमांड की मांग को लेकर पहुंची थी। जिस पर सीजीएम ने मेडिकल के बाद डॉक्टर को 4 दिन के रिमांड पर छग पुलिस को सौंपने का आदेश दिया।

ये भी पढें - लड़कियों को बलात्कारियों तक ले जाता था नबील, गिरफ्तार

अधिवक्ता को सौंपा 1 लाख का चेक

आरोपी(Fake Cardiologist Damoh) की कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक और अहम कार्रवाई हुई, जहां आरोपी डॉक्टर ने अपने अधिवक्ता मनीष नगाइच को 1 लाख का चेक फीस और अन्य आवश्यक खर्चों के लिए सौंपा। जज ने डॉक्टर से पूछा कि क्या वह अधिवक्ता को निजी तौर पर जानते हैं। डॉक्टर ने कहा कि उन्हें कई भुगतानों की जरूरत है। वहीं नगाइच ने बताया, यदि कोई बंदी अधिवक्ता नहीं कर सकता तो उसे वैधानिक सेवा उपलब्ध कराई जाती है। डॉक्टर के आवेदन पर ही उन्होंने पैरवी की है।

पूर्व विस अध्यक्ष की मौत से जुड़ा मामला

छत्तीसगढ़(Chhattishgarh Police) के सरकंडा थाने में फर्जी डॉ नरेंद्र यादव पर गंभीर मामला दर्ज है। मामला छग के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला की इलाज के दौरान मौत से जुड़ा हुआ है। छत्तीसगढ़ पुलिस अब इस केस में पूछताछ करेगी।