22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video: न्यू ईयर पर महाकाल में उमड़े श्रद्धालु, 8 घंटे में 4 लाख की आय

न्यू ईयर और शीतकालीन अवकाश के चलते गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों से भक्त बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।

2 min read
Google source verification
patrika

mahakal,ujjain mahakal,ujjain mahakal temple,Ujjain Mahakal Mandir,

उज्जैन. राजाधिराज भगवान महाकाल मंदिर में रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। न्यू ईयर और शीतकालीन अवकाश के चलते गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों से भक्त बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। आलम यह है कि भस्म आरती की परमिशन लेने में लोगों को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है, वहीं सामान्य दर्शन के लिए भी भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। दोपहर तक श्रद्धालुओं की कतार कई बार फैसिलिटी सेंटर तक पहुंच गई।

मात्र 8 घंटे में 4 लाख से अधिक आय
महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों ने लंबी लाइन व भीड़ से बचने के लिए २५० रुपए के विशेष दर्शन शुल्क वाला टिकट खरीदा। मंदिर प्रबंध समिति के सूत्रों के मुताबिक रविवार सुबह ६ से दोपहर २ बजे तक मात्र ८ घंटे में मंदिर समिति को करीब ४.१२ लाख की आय हुई है।

भस्म आरती की नहीं मिल रही परमिशन
विश्व प्रसिद्ध भस्म आरती के दर्शनों के लिए लालायित भक्तों को ऑफलाइन अनुमति लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन बुकिंग बंद हो जाने से ऑफलाइन अनुमति के लिए एक दिन पहले फॉर्म लेकर अनुमति लेने वालों की लंबी कतार है। वहीं संख्या निर्धारित होने के कारण अधिकारियों द्वारा कई लोगों को परमिशन नहीं दी जा रही। वीआईपी और प्रोटोकॉल से आने वाले श्रद्धालुओं को भी परेशानी हो रही है।

शैव महोत्सव में सुरक्षा व शोभायात्रा के मार्ग पर किया मंथन
जनवरी के प्रथम सप्ताह में होने वाले शैव महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था और शोभायात्रा की तैयारियों के संबंध में प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की बैठक रविवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित की गई। विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई। अतिविशिष्ठजनों के साथ अन्य आगंतुकों और आमजनों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया।

शोभायात्रा को लेकर चर्चा
शोभायात्रा के मार्ग को लेकर चर्चा कर दूसरे मार्ग के संबंध विचार किया गया। शोभायात्रा महाकाल की शाही सवारी मार्ग पर प्रस्तावित है, लेकिन यह मार्ग काफी संकरा होने और सवारी में बड़े वाहन और भव्यता को देखते हुए दूसरे मार्ग पर विचार किया गया है। इसके साथ ही मार्ग के अनुसार ट्रालों की लंबाई, ऊंचाई और चौड़ाई निर्धारित करने के निर्देश दिए गए है। प्रभारी कलेक्टर और निगम आयुक्त विजय जे., महाकाल मंदिर समिति प्रशासक अवधेश शर्मा, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी आदि मौजूद रहे।