25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टूडेंट की पूरी हुई मुराद, उज्जैन में महाकाल के दर्शन करते ही आ गई मौत

Dewas Student लंबे अर्से से महाकाल के दर्शन की इच्छा थी जोकि पूरी भी हो गई।

2 min read
Google source verification
Dewas Student Died in Ujjain After Visiting Mahakal Temple

Dewas Student Died in Ujjain After Visiting Mahakal Temple

Dewas Student Died in Ujjain After Visiting Mahakal Temple एमपी के देवास का यह युवक शिवजी का बड़ा भक्त था। लंबे अर्से से महाकाल के दर्शन की इच्छा थी जोकि पूरी भी हो गई। वह उज्जैन Ujjain आया और महाकाल के दर्शन व विधिवत पूजा अर्चना की। बाबा महाकाल के दर्शन की मन की मुराद पूरी होते ही स्टूडेंट की मौत भी हो गई। महाकाल की नगरी उज्जैन के पास ही युवक ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह जब पोस्टमॉर्टम के बाद उसका शव परिजनों को दिया गया तो वे चीत्कार उठे।

देवास के पास के इटावा का निवासी युवक महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आया था। उसने महाकाल के दर्शन किए। मन की अभिलाषा पूरी हो चुकी थी, ऐसे में वह हंसी खुशी वापस घर जाने के लिए रवाना हो गया। रास्ते में उसकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा गुरुवार देर रात हुआ।

यह भी पढ़ें : एमपी में पटवारी ने किया बड़ा घोटाला, बदल डाले सैकड़ों भू स्वामी, अपनी ही जमीन से बेदखल हुए लोग

22 साल का राजवीर सिंह सेंधव स्नातक की पढ़ाई कर रहा था और फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। परिजनों ने बताया कि वह महाकाल का भक्त था। दर्शन की इच्छा जागी तो गुरुवार को शाम को वह बाइक से ही चल पड़ा और उज्जैन पहुंचकर महाकाल के दर्शन किए।

यह भी पढ़ें : सीमांकन-नामांकन में पटवारी, आरआई, तहसीलदार की कितनी ऊपरी कमाई, वीडियो में हुआ खुलासा…

महाकाल के दर्शन की इच्छा पूरी होते ही वह घर लौटने लगा। वह बाइक से तपोभूमि से देवास रोड पर जा रहा था तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मारी। राजवीर की मौके पर ही मौत हो गई। किसी ने नानाखेड़ा पुलिस को सूचना दी जिसके बाद राजवीर को अस्पताल भेजा गया। इधर उसके परिजनों को भी सूचना देकर बुलाया गया।

शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव मृतक के परिजनों के सुपुर्द किया गया। राजवीर की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो चुका है। इधर नानाखेड़ा थाना पुलिस सीसीटीवी देखकर राजवीर को टक्कर मारनेवाले वाहन चालक का पता लगा रही है।