17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने निजी स्वार्थ के लिए नहीं करवाते है यह उद्योग में भर्ती

बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का धरना आयोजित

2 min read
Google source verification
patrika

Congress,unemployment,industry,Dare,nagda news,

नागदा. पिछले कई सालों से स्थानीय युवा बेरोजगारों की अनदेखी की जा रही है। अपनी निजी स्वार्थ के चलते कोई भी जनप्रतिनिधि स्थानीय उद्योगों में स्थानीय युवाओं की भर्ती की बात नहीं करता। आज भी हमारे क्षेत्र के व्यक्ति की आर्थिक स्थिति नहीं सुधरी, लेकिन भाजपा नेताओं के बाहरी समर्थक करोड़पति हो गए हैं। अब युवाओं के जागने की बारी है अपने अधिकारों के लिए लडऩा होगा। उक्त बात मप्र कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि बसंत मालपानी ने रविवार दोपहर को आयोजित धरने के दौरान उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहीं। मालपानी ने कहा कि विधायक स्पष्ट करें कि उनके कार्यकाल में कितने स्थानीय युवाओं को रोजगार मिला है एवं आने वाले दो माह में 500 स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलवाएं। वरना भाजपा सरकार एवं विधायक के खिलाफ बेरोजगारी के मुद्दे पर नुक्कड़ सभा एवं प्रभातफेरिया निकाली जाएगी।
इन्होंने ने भी किया कार्यक्रम को संबोधित
कार्यक्रम के दौरान युव्रा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष कमल आर्य, मदन राजोरा, युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव रामकिशोर भाटी, चंबल बचाओ आंदोलन संयोजक दिनेश दुबे, आसिफ शेख, पंकज जाट, पदम परमार, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सलमान खान, विनोद नाथ, मुकेश अहिरवार, लखन गोहर, बापूसिंह गुर्जर भीमपुरा, कमल सूर्यवंशी आदि ने धरने को संबोधित किया। संचालन कमलनाथ विचार सद्भावना मंच जिलाध्यक्ष चेतन नामदेव ने किया। आभार युवा कांग्रेस लोकसभा प्रभारी दिलीप फतरोड़ ने माना।
धरने में यह रहे मौजूद
कांग्रेस जिला सचिव अशोक परांजपे, जुंमन खां, हीरालाल परमार, दिनेश चंद्रवंशी, सरवन सोलंकी, सत्यनारायण सोलंकी, सतीश शर्मा, भुरू मेवाती, इमरान मंसूरी, मोहम्मद अली सैलानी, अशोक धनावत, जितेंद्र मकवाना, जीवन यादव, आसिफ रहमानी, गोर्वधन चौहान, विक्रम गुर्जर डाबरी, ईश्वर दुलगज, जितेंद्र परमार, अनिल जीनवाल आदि मौजूद थे।
ये हैं प्रमुख मांगें
उद्योगों में 8 0 प्रतिशत युवाओं को रोजगार दिया जाए।
उद्योगों में जिस प्रकार के कार्य है उनका प्रशिक्षण केंद्र नागदा में स्थापित किया। ताकि क्षेत्र के युवा यही शिक्षित होकर स्थानीय उद्योगों में रोजगार पा सकें।
20 प्रतिशत ठेका श्रमिकों को समझोता अवधि में स्थायी किया जाए।
उद्योगों के प्रदूषण की जद में आने वाले गावों के युवाओं को स्थानीय उद्योगों में रोजगार दिया जाए।
स्थानीय बड़े उद्योगों में लगने वाले कच्चे माल की लघु ईकाइयां भगतपुरी औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित की जाए।
भगतपुरी क्षेत्र में आंवटित प्लाटधारियों को निश्चित अवधि में लघु उद्योग प्रारंभ करने का नोटिस दिया जाए।
व्यापार एवं लघु उद्योग लगाने के इच्छुक व्यक्ति को बैंक लोन लेन में सहुलियत हो इसके लिए बैंक प्रबंधन से स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधि बात करें।
क्षेत्र में तकनीकी महाविद्यालय एवं कृषि महाविद्यालय की स्थापना की जाए।