13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनूठा प्रदर्शन : PPE किट पहनकर भीख मांग रहे डॉक्टर, जानिये वजह

पीपीई किट पहनकर भीख मांगने सड़कों पर निकले डॉक्टर, जानिये वजह...।  

2 min read
Google source verification
News

अनूठा प्रदर्शन : PPE किट पहनकर भीख मांग रहे डॉक्टर, जानिये वजह

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में संविदा नियुक्ति की मांग को लेकर गुरुवार को अस्थायी डॉक्टरों और नर्सों के साथ साथ अन्य मेडिकल स्टाफ ने अनूठे ढंग से प्रदर्शन किया।

पढ़ें ये खास खबर- जमीअत-उलेमा-ए-हिंद के उपाध्यक्ष मुफ्ती अब्दुल रज्जाक साहब का निधन, जनाज़े में भीड़ न हो इसलिये मैदान में उतरे DIG और कलेक्टर

2 दिन से हड़ताल पर डाक्टर

आपको बता दें कि, ये चिकित्सक पुछले 2 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं। इन्होंने अब लोगों का रुझान अपनी ओर आकर्षित करने के लिये विरोध का अनूठा तरीका आजमाते हुए पीपीई किट पहनकर सड़क पर उतरे और आम जन से भीख मांगी।

पढ़ें ये खास खबर- कृषि विज्ञान केन्द्र का कमाल : हरियाली बढ़ाएगा 'बीज बम', मानसूनी सीजन में इन्हें खेतों पर फैंकते ही तैयार हो जाएंगे पौधे

जमा राशि से शहीद होने वाले डॉक्टरों के परिवार की करेंगे मदद

विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले डॉक्टर चंचल गुप्त का कहना है कि, पिछले लंबे समय से हम कोरोना काल के मरीजों की सेवा करने के साथ साथ सरकार से संविदा नियुक्ति की मांग कर रहे हैं। सरकार द्वारा अन्य कई फैसले तो लिये जा रहे हैं, लेकिन हमारी ओर किसी तरह का ध्यान देने के बारे में नहीं सोचा जा रहा। ऐसे में अब हमने कोरोना काल के चलते पीपीई किट पहनकर सड़कों पर गुजरने वाले आमजन से भीख मांगना शुरु किया है। हमारी ओर से इकट्ठी होने वाली इस राशि को कोरोना काल में मरीजों के स्वास्थ का ख्याल रखते हुए संक्रमण का शिकार होकर शहीद हुए स्वास्थ्य कर्मियों के परिजन की मदद की जाएगी।

कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब - जानें इस वीडियो में