25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कंगना-आर्यन’ की जोड़ी के सामने फीकी पड़ी सभी जोड़ियां

ट्रेंड में चल रही खबरों और नामों के कारण लगती है बड़ी और जल्दी बोली...

2 min read
Google source verification
donkey_fair.jpg

उज्जैन. उज्जैन में कार्तिक पूर्णिमा पर लगे गधों के मेले में कंगना और आर्यन की जोड़ी सबसे ज्यादा चर्चा में रही। कंगना-आर्यन नाम के गधों की जोड़ी मेले में 34 हजार रुपए में बिकी। मेले में वैक्सीन नाम के गधे को 14 हजार रुपए में खरीददार मिला। बता दें कि बड़नगर रोड पर शिप्रा नदी के किनारे से हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर गधों का मेला लगता है। जिसमें दूर से दूर से गधे बिकने के लिए आते हैं और दूसरे प्रदेशों से भी गधों के खरीददार भी यहां पर पहुंचते हैं।

ट्रेंड में चल रहे नामों पर रखते हैं गधों का नाम
कार्तिक पूर्णिमा पर लगे गधों के मेले में इस साल 100 से ज्यादा गधे बिकने के लिए आए। जिनमें से सबसे ज्यादा कीमत कंगना-आर्यन नाम के गधों की जोड़ी की लगी। इसके अलावा वैक्सीन नाम के गधे की कीमत 14 हजार रुपए मिली। मेले के संरक्षक हरिओम प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि जो नाम चर्चाओं में होते हैं उन नामों पर गधों का नाम रखने से गधों को खरीददार जल्दी मिल जाते है। इसलिए गधों का नाम अक्सर फिल्मी स्टार्स के नाम पर रखा जाता है। मेले में गधों के साथ घोड़े भी बिकने आए और सबसे महंगी घोड़ी भूरी 2 लाख रुपए में बिकी।

ये भी पढ़ें- बदले की आग में जल रही महिला ने भाई से कराई पति की हत्या

दांत देखकर लगाते हैं दाम
गधे को खरीदने वाले आए व्यापारी ने बताया कि गधों की कीमत उनके दांत देखकर तय की जाती है। कम उम्र के गधों का दाम अधिक होता है। उन्होंने बताया कि दांत से गधे की उम्र का अंदाजा गधे के दांतों से लगाया जा सकता है। बता दें कि मध्यप्रदेश में गधों का मेला कहां लगता है? यह सवाल MPPSC की 2016 की परीक्षा में पूछा गया था। इसमें चार विकल्प दिए गए थे। भोपाल, रीवा, उज्जैन और सोडलपुर।

देखें वीडियो- बाघ को महंगा पड़ा बायसन से पंगा