22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डॉ. रिचा पाठक ने बनाया दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड, गंजेपन के साथ इन प्रॉब्लम्स का भी है सटीक इलाज

सबसे अधिक संख्या में होम्योपैथिक हेयर ट्रीटमेंट के लिए ( ट्रीकोलॉजी) द्वारा लगभग 2228 लोगों को नि:शुल्क ऑनलाइन कंसलटिंग के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में डॉ. पाठक का नाम दर्ज हुआ है।

2 min read
Google source verification
patrika

hair treatment,Golden book of world records,homeopathic,doctor richa pathak,Dr richa pathak,

उज्जैन. होम्योपैथिक हेयर स्पेशलिस्ट डॉक्टर रिचा पाठक का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दोबारा दर्ज हो रहा है। सबसे अधिक संख्या में होम्योपैथिक हेयर ट्रीटमेंट के लिए ( ट्रीकोलॉजी) द्वारा लगभग 2228 लोगों को नि:शुल्क ऑनलाइन कंसलटिंग के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में डॉ. पाठक का नाम दर्ज हुआ है। यह आंकड़ा साल 2018 का है। बता दें, इससे पहले 14 जुलाई 2017 में डॉ. रिचा पाठक का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है।

इंदौर में 5 मार्च को होंगी सम्मानित
डॉ. पाठक को यह अवार्ड गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया प्रमुख डॉक्टर मनीष वैष्णोई द्वारा इंदौर में 05 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में इंदौर से विधायक महेंद्र हार्डिया तथा विधायक रमेश मेंदोला उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में इनके द्वारा लगभग डेढ़ सौ सफाई कर्मचारियों को हाईजीनिक किट प्रदान की जाएगी। यह कार्यक्रम वाय एन रोड स्थित होटल शिवालय में सुबह 11:30 से दोपहर 3:00 बजे तक होगा।

बालों की देखभाल करना जरूरी
शनिवार को उज्जैन में आयोजित प्रेसवार्ता में डॉ. रिचा पाठक ने बताया कि घने बालों के लिए खानपान और उनकी देखभाल करना जरूरी होता है, लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में यह मुश्किल होता जा रहा है। डॉक्टर पाठक ने बताया कि उन्होंने गंजेपन को दूर करने के लिए एक खास किस्म की दवा तैयार की है, अगर एक महीने तक इसका इस्तेमाल किया जाए, तो गंजेपन से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही उन्होंने विभिन्न प्रकार के चर्म रोग से बचाव के तरीके भी बताए।

550 लोगों को दी नि:शुल्क दवा
होम्योपैथी की डॉक्टर रिचा पाठक ने दवाओं के मिश्रण से खास दवा तैयार की है, जो चर्म रोग और गंजेपन के लिए बेहद असरकारक है। दवा के संबंध में डॉ. पाठक ने इंदौर में आयोजित एक सेशन के दौरान वहां उपस्थित 550 लोगों को नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया। उन्होंने बताया कि चर्म रोग और गंजेपन को लेकर पहले से तैयार दवाओं के मिश्रण से एक विशेष प्रकार की दवा तैयार की है जो कि इन बीमारियों के लिए और भी अधिक लाभदायक है।