22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब इस मंदिर में भी नहीं चलेगी वेस्टर्न ड्रेस, पोस्टर पर लिखा जींस पहनकर आए तो बाहर से ही करें दर्शन

इस पोस्टर पर स्पष्ट शब्दों में लिखा गया है कि 'कृपया मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर ही प्रवेश करें।'

less than 1 minute read
Google source verification
ujjain_ke_is_mandir_me_bhi_dress_code_lagu.jpg

उज्जैन। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू होने के बाद हाल ही में मध्यप्रदेश के अशोकनगर ओर भोपाल का एक मंदिर ड्रेस कोड को लेकर चर्चा में आया था। वहीं अब उज्जैन के एक हनुमान मंदिर के बाहर भी एक पोस्टर चस्पा कर दिया गया है। इस पोस्टर पर स्पष्ट शब्दों में लिखा गया है कि 'कृपया मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर ही प्रवेश करें।'

यहां लगा है पोस्टर नागदा के खड़े हनुमान मंदिर में जब भक्त दर्शन करने पहुंचे तो, उन्हें मंदिर के गेट के पास मर्यादित कपड़े पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करने की अपील करता एक पोस्टर दिखाई दिया। पोस्टर में लिखा था- विनम्र आग्रह, सभी महिलाओं और पुरुषों से निवेदन है कि मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें। छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, बर्मुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जीन्स आदि जैसे कपड़े पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें। सात्विक वस्त्रों और सात्विक मन से ही मंदिर में प्रवेश किया करें।' नहीं की गई प्रवेश पर प्रतिबंध की बात पोस्टर में कहीं भी प्रवेश पर प्रतिबंध की बात नहीं की गई। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं मंदिर के पुजारी का कहना है कि खड़े हनुमान जी का यह मंदिर प्राचीन मंदिर है। पोस्टर लगाने का उद्देश्य यही है कि भक्त अपनी मर्यादा को न भूलें और युवा पीढ़ी को मोटिवेशन मिले।

ये भी पढ़ें: जानें कौन हैं पसमांदा मुस्लिम, जिनका नाम लेकर पीएम मोदी ने मंच से कहा- 'इन्हें नहीं मिला न्याय'