
उज्जैन। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई मंदिरों में ड्रेस कोड लागू होने के बाद हाल ही में मध्यप्रदेश के अशोकनगर ओर भोपाल का एक मंदिर ड्रेस कोड को लेकर चर्चा में आया था। वहीं अब उज्जैन के एक हनुमान मंदिर के बाहर भी एक पोस्टर चस्पा कर दिया गया है। इस पोस्टर पर स्पष्ट शब्दों में लिखा गया है कि 'कृपया मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर ही प्रवेश करें।'
यहां लगा है पोस्टर नागदा के खड़े हनुमान मंदिर में जब भक्त दर्शन करने पहुंचे तो, उन्हें मंदिर के गेट के पास मर्यादित कपड़े पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करने की अपील करता एक पोस्टर दिखाई दिया। पोस्टर में लिखा था- विनम्र आग्रह, सभी महिलाओं और पुरुषों से निवेदन है कि मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें। छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, बर्मुडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जीन्स आदि जैसे कपड़े पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें। सात्विक वस्त्रों और सात्विक मन से ही मंदिर में प्रवेश किया करें।' नहीं की गई प्रवेश पर प्रतिबंध की बात पोस्टर में कहीं भी प्रवेश पर प्रतिबंध की बात नहीं की गई। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं मंदिर के पुजारी का कहना है कि खड़े हनुमान जी का यह मंदिर प्राचीन मंदिर है। पोस्टर लगाने का उद्देश्य यही है कि भक्त अपनी मर्यादा को न भूलें और युवा पीढ़ी को मोटिवेशन मिले।
Updated on:
27 Jun 2023 05:48 pm
Published on:
27 Jun 2023 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
