11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निजी कॉलेजों में चुनाव, निरस्त हुई विवि की परीक्षाएं

उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के निजी महाविद्यालय में भी छात्रसंघ चुनाव के निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया।

2 min read
Google source verification
patrika

elections,private college,Vikram University Ujjain,

उज्जैन. न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के निजी महाविद्यालय में भी छात्रसंघ चुनाव के निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया। विभाग के जारी कार्यक्रम के अनुसार २० नवंबर को चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होगी। २३ नवंबर से निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू होगी। इन सबके चलते विवि की परीक्षाएं निरस्त कर दी गई है। 20 से 30 नवंबर के बीच होने वाली स्नातक और स्नातकोत्तर की होने वाली सभी परीक्षाएं निरस्त कर दी गई हैं।

३० नवंबर को होंगे चुनाव

३० नवंबर को कक्षा प्रतिनिधि और पदाधिकारियों के चुनाव होंगे। इधर,चुनाव की घोषणा के साथ ही विक्रम विवि परिक्षेत्र में जारी परीक्षाओं पर संकट खड़ा हो गया है। एक बार फिर कैम्पस में राजनीति चहल-बहल बढ़ जाएगी और छात्र पढ़ाई छोड़कर चुनावी समर में कूद पड़ेगे। हालांकि चुनाव निजी कॉलेजों में होना है कि प्रशासनिक जिम्मेदारी कुलसचिव सहित अन्य अधिकारी के पास है।

कई निजी कॉलेजों में बनाए परीक्षा केंद्र
कई निजी कॉलेजों में बनाए परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं। सरकारी कॉलेजों के समान प्रक्रिया: विभाग की तरफ से निजी कॉलेजों में चुनाव निर्वाचन की प्रक्रिया सरकारी कॉलेजों की तरह है। साथ ही चुनाव कार्यक्रम भी पुराने पैटर्न पर बनाया गया है। अधिसूचना जारी होने के बाद कक्षा प्रतिनिधि के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रत्यक्ष प्रणाली से होगी। इसके बाद कक्षा प्रतिनिधि पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे।

१०० से अधिक कॉलेज
विक्रम विवि परीक्षेत्र में निजी कॉलेजों की संख्या १०० से अधिक है। वहीं उज्जैन जिले में १४ निजी कॉलेज हैं। इन सभी कॉलेजों में चुनाव के लिए एक नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया की पूरी जिम्मेदारी संबंधित कॉलेज के प्रबंधन की रहेगी। साथ ही कुलसचिव व अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग पर नजर रखेंगे।

आयुर्वेद कॉलेज: योगा व पंचकर्म में प्रवेश प्रक्रिया
उज्जैन. शासकीय स्वशासी धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज में मप्र पैरामेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त योगा सर्टिफिकेट व पंचकर्म टेक्निशियन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। शैक्षणिक सत्र 2017-18 में प्रवेश के लिए अंतिम अवसर प्रदान करते हुए पहले आओ पहले पाओ की नीति अनुसार छात्रों को प्रवेश मिलेगा। इच्छुक विद्यार्थी २८ नवंबर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।