
हिस्ट्रीशीटर बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़, दनादन चली गोलियां
उज्जैन. रेलवे स्टेशन के समीप हिस्ट्रीशीटरों और पुलिस वालों के बीच हुई मुठभेड़ से हडक़ंप मच गया, बदमाशों द्वारा कुछ लोगों को धमकी दी जा रही थी, जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाशों और पुलिस के बीच चल रही फायरिंग को देख लोग बचने के लिए दूर भागने लगे, ऐसे में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
विक्रम नगर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार रात हिस्ट्रीशीटर बदमाश और पुलिस में मुठभेड़ का सनसनीखेज घटनाक्रम हुआ। रावण दहन की चंदा वसूली, शराब तस्करी में फरार 7000 रुपए के इनामी बदमाश अनमोल गुर्जर और उसके साथी फैजान ने बुधवार रात पुलिस टीम पर पिस्टल से फायर किया। हमले में टीआइ मनीष लोधा बाल-बाल बच गए, लेकिन बदमाशों की गोलीबारी से उनकी एफआरवी के कांच फूट गए। इससे उन्हें चोट आई है। पुलिस के जवाबी हमले में अनमोल के पैर में गोली लगी जबकि फैजान को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।
एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया, बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी विक्रम नगर रेलवे स्टेशन ब्रिज के पास लोगों को धमका रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश ने टीम पर फायर कर दिया। आरोपी को पकड़ने की भागदौड़ में टीआइ लोधा को चोट आई। जवाबी हमले में बदमाश अनमोल के पैर में गोली लगी, उसे अस्पताल में भर्ती किया और उसके साथी फैजान को गिरफ्तार किया, दोनों के खिलाफ 307 में केस दर्ज किया है।
नवरात्रि में ढांचा भवन क्षेत्र में रावण दहन के लिए कमल जैन से बदमाशों ने 1100 रुपए की अवैध वसूली की। शिकायत पर रौनक, रोशन, अनमोल और उसके पिता मनोहर सिंह गुर्जर पर केस दर्ज किया। इस केस में आरोपियों पर 5000 रुपए और अनमोल पर शराब तस्करी में 2000 का इनाम घोषित है। 3 साल पूर्व तत्कालीन एसपी सचिन अतुलकर की टीम ने मुठभेड़ में रौनक, रोशन को पैर में गोली मार रासुका में जेल भेजा था।
रासुका की कार्रवाई करवाएंगे: शुक्ल
मुठभेड़ की सूचना पर बुधवार रात 9.30 बजे एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल, एएसपी डॉ. इंद्रजीत सिंह बाकलवार पांच थाना पुलिस के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। घायल बदमाश को भर्ती कराकर टीआइ का उपचार कराया। एसएसपी शुक्ल ने बताया, आरोपी के खिलाफ 10 से ज्यादा केस दर्ज हैं, जिसमें तीन केस 307 के हैं। बदमाश ने पुलिस पर फायर किया। उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की मांग करेंगे।
Updated on:
03 Nov 2022 03:03 pm
Published on:
03 Nov 2022 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
