
Mahakal Lok: उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक के विस्तार के लिए प्रशासन ने शनिवार से निजामुद्दीन कॉलोनी में 257 मकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी। कार्रवाई में 6 जेसीबी, 6 पोकलेन और पुलिस बल के साथ नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता तैनात किया गया है। प्रशासन की ओर से उन इमारतों को हटाया जा रहा है जो महाकाल मंदिर के 500 मीटर के दायरे में आती है।
प्रभावित परिवारों को पहले ही नोटिस और मुआवजा दिया जा चुका है। 32 करोड़ रुपये का मुआवजा बांटा गया है। जबकि 7 मकानों का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। कार्रवाई का पहला चरण मकानों को हटाने पर केंद्रित है। इसके बाद सौहार्दपूर्ण तरीके से तकिया मस्जिद को हटाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, बुलडोजर चलाकर आज करीब 50 मकानों को गिराया जा रहा है।
एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि प्रशासन ने जून 2024 में भू-अर्जन का आदेश (land acquisition order) जारी किया था। जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल भी तैनात है, फिलहाल कारवाई जारी है। अभी किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया है आज पूरे दिन कारवाई जारी रहेगी। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि विरोध की स्थिति न बने इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। 257 मकानों में से 7 का मामला अदालत में विचाराधीन है। 20 रहवासियों ने अभी तक मुआवजा नहीं लिया है। मुआवजा वितरण प्रक्रिया जारी है। एसडीएम राधेश्याम लक्ष्मीनारायण गर्ग ने बताया कि 2.25 हेक्टेयर भूमि पर महाकाल लोक का विस्तार किया जाएगा।
Published on:
11 Jan 2025 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
