24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खली के कारोबार में 2 अरब का घोटाला, 80 आरोपियों पर केस

एमपी के उज्जैन में कई लोगों ने मिलकर अरबों रुपए का घोटाला कर लिया।मामला सामने आने पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (Economic Offence Wing) ईओडब्लू ने जांच के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। यह घोटाला करीब 2 अरब रुपए का बताया जा रहा है। टैक्स बचाने के लिए आरोपियों ने 39 फर्जी कम्पनियों के माध्यम ट्रांजेक्शन किया था।

2 min read
Google source verification
scam_ujjain.png

उज्जैन में कई लोगों ने मिलकर अरबों रुपए का घोटाला कर लिया

एमपी के उज्जैन में कई लोगों ने मिलकर अरबों रुपए का घोटाला कर लिया।मामला सामने आने पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (Economic Offence Wing) ईओडब्लू ने जांच के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। यह घोटाला करीब 2 अरब रुपए का बताया जा रहा है। टैक्स बचाने के लिए आरोपियों ने 39 फर्जी कम्पनियों के माध्यम ट्रांजेक्शन किया था।

इन कंपनियों के माध्यम से खली और तेल के कारोबार की आड़ में अब तक 2 अरब रुपए का घोटाला किया जा चुका है। खास बात यह भी है कि इस दो साल पुराने मामले में खुद शिकायतकर्ता भी डिफॉल्टर निकला।

ईओडब्लू के अधिकारियों के अनुसार करीब 10 करोड़ रुपए का टैक्स बचाने के लिए फर्जी कंपनियों के नाम से लेनदेन किया गया। 200 करोड़ के इस घोटाले की EOW में दो साल पहले शिकायत की गई थी।

उज्जैन EOW के निरीक्षक अनिल शुक्ला के अनुसार सीजीएसटी को 2019 में धामनिया नीमच की अग्रवाल सोया एक्स्ट्रेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरफ से करोडों की टेक्स चोरी की सूचना मिली थी। इंदौर की कपिल ट्रेडिंग कंपनी ने इस कम्पनी के साथ 37 अन्य फर्जी कंपनियों के नाम से करोड़ों की हेराफेरी की शिकायत की।

पूरे मामले की जांच में पता चला कि अग्रवाल सोया एक्सट्रेक्ट लिमिटेड कंपनी के संचालक गोपाल सिंघल व दीपक सिंघल समेत करीब 80 लोगों ने 39 फर्जी कम्पनियां बनाई। इन बोगस कंपनियों के नाम से सोयाबीन डीओसी का फर्जी लेन-देन बताकर घोटाला किया। आरोपियों ने कूटरचित बिल, बिल्टी आदि बनाए।

बुधवार को सभी कंपनियों और उनके संचालकों के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार भी किया जाएगा। इस मामले की जिस कपिल नामक कारोबारी ने शिकायत की, वो भी आरोपी निकला। उसने कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए शिकायत की थी लेकिन जांच में उसकी संलिप्तता भी पाई गई।

यह भी पढ़ें: ग्वालियर में दिनदहाड़े किडनैपिंग, कॉलेज छात्रा को बाइक पर ले भागे दो युवक