8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के 120 ऋषियों के बारे में जानना चाहते हैं, तो उज्जैन में 9 अप्रेल तक है मौका

अभिनेत्री हेमा मालिनी ने किया आर्ष भारत प्रदर्शनी का उद्घाटन, विक्रमकालीन मुद्रा एवं मुद्रांक, मालवा की चितरावन शैली में श्रीकृष्ण : चौंसठ कलाएं, श्रीकृष्ण होली पर्व में श्रीकृष्णद की छवियां भी देखने को मिलेंगी

2 min read
Google source verification
देश के 120 ऋषियों के बारे में जानना चाहते हैं, तो उज्जैन में 9 अप्रेल तक है मौका

देश के 120 ऋषियों के बारे में जानना चाहते हैं, तो उज्जैन में 9 अप्रेल तक है मौका

उज्जैन. अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा पर केन्द्रित प्रदर्शनी आर्ष भारत का गुरुवार को उद्धाटन किया। शोधपीठ कार्यालय में प्रदर्शित प्रदर्शनियों में विक्रमकालीन मुद्रा एवं मुद्रांक, श्रीकृष्ण : चौंसठ कलाएं (मालवा की चितरावन शैली में), श्रीकृष्ण होली पर्व (लघु चित्रों में श्रीकृष्णद की छवियां), विक्रमादित्य के समकालीन शैलचित्र का हेमा मालिनी ने अवलोकन किया। अवलोकन पश्चात उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा, संस्कृति और विरासत को लेकर अपने मनोभाव व्यक्त किये। इसके पहले शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने हेमा मालिनी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ ने विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रमोत्सव 2024 के अंतर्गत आर्ष भारत प्रदर्शनी लगाई है। भारतीय ऋषि वैज्ञानिक परंपरा पर केन्द्रित प्रदर्शनी आर्ष भारत में लगभग 120 से अधिक ऋषियों के जीवन और उनके योगदान को प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी में देशभर के 25 से अधिक चित्रकारों द्वारा बनाए गए चित्रों को प्रदर्शित किया गया है।

मालवा की चितरावन शैली की चित्र प्रदर्शनी
अश्विनी शोध संस्थान के सहयोग से विक्रमकालीन मुद्रा एवं मुद्रांकों को प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी के सहयोग से मालवा की चितरावन शैली में लोक कलाकार अनिल धूलजी शर्मा द्वारा बनाए श्रीकृष्ण की चौंसठ कलाओं पर आधारित चित्रों के साथ भारतीय लघु चित्र शैली में श्रीकृष्ण: होली पर्व व कृष्ण की छवियां प्रदर्शित की गई हैं। यह प्रदर्शनी 9 अप्रेल तक सुबह 10:30 से रात 8:00 बजे तक सभी के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

अबकी बार 400 पार
भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने उज्जैन में कहा, इस बार 400 पार तो होगा ही, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने नारा लगाया, अबकी बार 400 पार। हेमा इस्कॉन मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचीं। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे फिर मौका दिया है। मथुरा से दो बार की सांसद हैं। तीसरी बार फिर उन पर भरोसा जताया है।