25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विज्ञान के तथ्यों को उजागर कर कैसे दूर किया भूत का भ्रम… जानिए

माधव साइंस कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी, विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए मॉडल

2 min read
Google source verification
patrika

science,Facts,exposed,ujjain news,

उज्जैन. माधव साइंस कॉलेज में बुधवार को विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसकी थीम पृथ्वी और विज्ञान थी। प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों ने तकनीक के माध्यम से विकास और प्रकृति संरक्षण से संबंधित मॉडल, पोस्टर प्रस्तुत किए। इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने साइंस का प्रयोग कर तंत्र क्रिया के नाम पर लोगों को मूर्ख बनाने वाले तांत्रिकों की भी पोल खोली। विद्यार्थियों ने तांत्रिक की तंत्र क्रिया की प्रक्रिया का मंचन किया। इसमें साइंस के तथ्यों से उजागर किया कि तांत्रिक कैसे लोगों को जादू दिखाता है।
माधव साइंस कॉलेज में प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अनीता सिलवरे वरिष्ठ वैज्ञानिक एमपीसीएसटी व विशिष्ट अतिथि डॉ. एसएस अस्थाना मुख्य संपादक अंतरराष्ट्रीय जर्नल, उषा श्रीवास्तव प्राचार्य व अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग आदि उपस्थित रहे। अतिथियों ने विद्यार्थियों के मॉडल व पोस्टर देखकर उनकी रचनात्मक दृष्टिकोण की सराहना की।
यह मॉडल दिखे प्रदर्शनी में
विज्ञान प्रदर्शनी में हाईड्रोलिक ब्रिज, स्मार्ट सिटी, स्मार्ट विलेज, डीएनए टेस्ट, एआई आधारित रोबोट व बायोडायर्वसिटी पार्क आदि प्रमुख थे। विद्यार्थियों ने मॉडल में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की कल्पना को दिखाया और दर्शाया कि विकास की मदद से कैसे इन्हें साकार किया जा सकता है।
विज्ञान के मॉडल से जन्म लेती नई वस्तु
उज्जैन ञ्च पत्रिका. विज्ञान के मॉडल से उपयोगी वस्तुओं का जन्म होता है। आप भी नए मॉडल बनाएं, सपना बड़ा हो और प्रयासों की पराकाष्टा होने पर सफलता अवश्य मिलती है। यह बात शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विज्ञान दिवस कार्यक्रम के समापन पर जगदीश अग्रवाल अध्यक्ष उज्जैन विकास प्राधिकरण ने कही। महाविद्यालय की विज्ञान समिति ने थीम साइंस फॉर पीस एण्ड डेवलपमेंट कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान प्रदर्शनी, भौतिकी, कम्प्यूटर विभाग द्वारा नवाचारी काय्रक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा निर्मित सौलर एनर्जी आधारित प्रोजेक्ट रूफ टॉप ग्रिड सिस्टम, सौलर लेन्टर्न, फेन, टॉर्च आदि प्रस्तुत किए। शील लश्करी जनभागीदारी अध्यक्ष, डॉ. उल्का यादव प्राचार्य, डॉ. प्रतिभा अखण्ड, लीना लखानी आदि उपस्थित रहे।