20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन

एमपी की महिला बॉडी बिल्डर को मिला मिस इंडिया का खिताब, देखें वीडियो

Miss India title: वंदना ठाकुर को वूमेंस बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस स्पर्धा में मिस इंडिया का खिताब। इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन मुंबई के तत्वावधान में कर्नाटक बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा शूगर सिटी बेलगावी में 33 लाख केश प्राइज़ 16 वीं सीनियर मेंस एंड वूमेंस फिटनेस बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया।

Google source verification

Miss India title: वंदना ठाकुर को वूमेंस बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस स्पर्धा में मिस इंडिया का खिताब। इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन मुंबई के तत्वावधान में कर्नाटक बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा शूगर सिटी बेलगावी में 33 लाख केश प्राइज़ 16 वीं सीनियर मेंस एंड वूमेंस फिटनेस बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश की प्रथम महिला बॉडी बिल्डर वंदना ठाकुर ने ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए गोल्ड मेडल के साथ मिस इंडिया का खिताब अर्जित किया। स्वर्णिम उपलब्धि के साथ मध्य प्रदेश की प्रथम महिला बॉडी बिल्डर के रुप मिस इंडिया बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस का अलंकरण प्राप्त किया।

वही प्रदेश के अल्ताफ खान 100 किलो वजन समूह में 4 थे स्थान प्राप्त कर 25000 केश , प्रमाण पत्र व प्रदीप ठाकुर 90kg में 5 वें.स्थान प्राप्त कर 20000 केश, प्रमाणपत्र प्राप्त किया, वंदना ठाकुर को गोल्ड मेडल, 50 हजार केश, क्राउन,आकर्षक उपहार प्रदान किए ग। गौरव मयी उपलब्धि पर इंडिया बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन मुंबई के अध्यक्ष स्वामी रमेश( तेलंगाना), इंटरनेशनल जनरल सेक्रेटरी चेतन पठारे (मुंबई), पद्मश्री पूर्व मिस्टर यूनिवर्स प्रेमचंद ढींगरा (पंजाब) ने टीम मध्य प्रदेश के महासचिव अतिन तिवारी,चेयर मेन प्रेम सिंह यादव, अध्यक्ष जितेंद्र सिंह कुशवाह, नेशनल जज शैलेंद्र व्यास स्वामी मुस्कुराके, रोहित जेठवा, डॉ. कुलदीप त्रिवेदी का विशिष्ट खेल अभिनंदन किया।