उज्जैन के इस शक्तिपीठ में महिला पुजारी करती हैं माता रानी का अनूठा शृंगार
धार्मिक शहर में अनेक मंदिर हैं, उन सभी में पुरुष पुजारी ही आरती, शृंगार और पूजा आदि करते हैं, लेकिन शक्तिपीठ मां गढक़ालिका के दरबार में मातारानी की आरती, पूजा और अभिषेक-पूजन का जिम्मा यहां के पुजारी परिवार की बहू करिश्मानाथ संभालती हैं।
उज्जैन. धार्मिक शहर में अनेक मंदिर हैं, उन सभी में पुरुष पुजारी ही आरती, शृंगार और पूजा आदि करते हैं, लेकिन शक्तिपीठ मां गढक़ालिका के दरबार में मातारानी की आरती, पूजा और अभिषेक-पूजन का जिम्मा यहां के पुजारी परिवार की बहू करिश्मानाथ संभालती हैं।