25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेस्टिवल सीजन में बाजार गुलजार

महिलाओं ने शुरू की खरीदारी, व्यापारियों के चेहरे खिले...

2 min read
Google source verification

image

Ujjain Online

Oct 19, 2015

patrika

patrika

उज्जैन। फेस्टिवल सीजन आते ही बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई। काफी दिनों से छाई मंदी का माहौल छंट रहा है। इससे व्यापारियों के चेहरे पर भी चमक बढऩे लगी है, साथ ही बाजार के हर सेक्टर में उत्साह दिखाई दे रहा है। नवरात्रि के कारण महिलाएं कपड़े व पूजा की सामग्री के लिए बाजार पहुंच रही हैं। इधर, व्यापारियों ने भी लोगों को लुभाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। दुकानों पर नया स्टॉक, वैरायटी और स्टाइल का माल बुला लिया है।


कपड़ा बाजार
रेडीमेट और अन्य कपड़ों का सबसे बड़ा बाजार डाबरी पीठा है। यहां दुकानों पर महिलाओं व बच्चों के कपड़ों की मांग ज्यादा चल रही है। कुछ ऐसी ही स्थिति विक्रमादित्य क्लॉथ मॉर्केट (वीडी) में भी है। रेमण्ड शॉप के अंकित भार्गव का कहना है कि अब लोग त्योहारों के आखिरी समय का इंतजार करने की जगह पहले शॉपिंग में विश्वास करते हैं।


कॉस्मेटिक आयटम
लखेरवाड़ी में फेस्टिवल सीजन में सबसे ज्यादा मांग कॉस्मेटिक आइटम की होती है। पुराने शहर में लखेरवाड़ी इन वस्तुओं का प्रमुख बाजार है। नवरात्रि में गरबा व डांडिया महोत्सव के कारण भी इन दिनों काफी भीड़ है। लोग घर को सजाने के लिए सजावटी वस्तुओं की खरीदारी करने में व्यस्त हैं।


रंगरोगन
दीपावली के त्योहार से पहले हर कोई अपने घर की चमक को बढ़ाने में लगा हुआ है। इसका सीधा-असर इस व्यापार पर दिखाई दे रहा है। बाजार में लोग दुकानों और प्रतिष्ठानों को सजाएंगे, वहीं घर-घर रंगाई-पुताई और सफाई अभियान चलेगा। रंगरोगन की दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है, वहीं पुताई के लिए पेंटरों की तलाश भी जारी है।


बाइक व इलेक्ट्रॉनिक्स
युवाओं को बाइक बाजार आकर्षित कर रहा है, वहीं गृहणियां इलेक्ट्रॉनिक्स के आयटम खरीदना पसंद कर रही हैं। बाइक बाजार में नए-नए फीचर्स और लुक वाली गाडिय़ां आ चुकी हैं। दीपावली, धनतेरस, पुष्य नक्षत्र आदि विशेष मुहूर्त के लिए अभी से बुकिंग चालू है। इधर महिलाएं माइक्रोवेव, फ्रीज, एलईडी सहित अनेक तरह की वस्तुएं दुकानों पर पसंद कर रही हैं।


ग्रह योग देंगे लाभ
ज्योतिर्विद पं. आनंदशंकर व्यास के मुताबिक बुधवार व गुरुवार (दुर्गाष्टमी व नवमी) को ग्रहों का विशेष संयोग लोगों के लिए शुभकारी है। नवरात्रि के ग्रह योग इस बार लोगों के लिए आर्थिक रूप से लाभकारी होंगे। इसके बाद विजयादशमी पर्व पर वाहनों की खरीदी करना ठीक रहेगा।


यह रखें सावधानी
- वस्तुओं की जांच करें, अन्य ब्रांड से तुुलना भी।
- होलमार्क की साम्रगी खरीदें, नकली से बचें।
- खाद्य पदार्थ में मिलावट से बचाव।
- बिना बिल के सामान नहीं लें।

ये भी पढ़ें

image