27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोजवास टोल नाके पर एक घंटे तक उपद्रव, जमकर तोड़फ़ोड़

भाजयुमो पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, शाजापुर-मक्सी पुलिस ने संभाली स्थिति-किसी भी पक्ष ने नहीं की एफआइआर, एसपी बोले- विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे

2 min read
Google source verification
 Fierce vandalism at Rojwas toll block for one hour

भाजयुमो पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, शाजापुर-मक्सी पुलिस ने संभाली स्थिति-किसी भी पक्ष ने नहीं की एफआइआर, एसपी बोले- विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे

शाजापुर. हाइवे स्थित रोजवास टोलनाके पर मंगलवार सुबह एक घंटा जमकर हंगामा हुआ। टोलनाके और कार्यालय में जमकर तोडफ़ोड़ की गई। बताया गया कि युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे। हंगामे की सूचना मिलने पर शाजापुर और मक्सी थाने से बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। इधर, घटनाक्रम के वीडियो वायरल हुए। हालांकि किसी भी पक्ष ने पुलिस को शिकायत नहीं की है। पुलिस का कहना है, विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे।
सुबह 11 बजे शाजापुर से मक्सी जा रही एक कार जब टोल नाके पर पहुंची तो टोल टैक्स देने की बात पर कर्मचारियों और कार सवार में कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और नाके पर जमकर तोडफ़ोड़ की। कंपनी के कार्यालय में लोग जा घुसे और तोडफ़ोड़़ की। कुछ टोलकर्मियों से मारपीट भी की, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। टोल नाके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्याम टेलर सहित मोर्चा के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे।
हंगामे की सूचना मिलने पर शाजापुर और मक्सी से बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने यहां स्थिति को नियंत्रित किया। इस दौरान करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक यहां पर हंगामा हुआ।
एनएच के पुराने नियम के अनुसार टोलनाके के 20 किमी की दूरी तक रहने वालों को टोल से मुक्ति की जाती है, लेकिन रोजवास टोलनाके पर ऐसा नहीं होता। इस कारण छोटे व्यापारी और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। युवा मोर्चा हमेशा से जनहित के मुद्दे उठाता रहता है। इसके चलते रोजवास टोल मैनेजर से इस जनहित के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन यहां पर टोल मैनेजर विजेंद्रसिंह चौहान ने ठीक से जवाब नहीं दिया। बाद में टोल के प्रोजेक्ट मैनेजर अजिताब झा से मुलाकात करके चर्चा की गई। इस पर प्रोजेक्ट मैनेजर झा ने मामले में वरिष्ठ स्तर पर चर्चा का आश्वासन दिया है।
श्याम टेलर, जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा, शाजापुर
रोजवास टोलनाके पर हंगामा चल रहा था। हमें सूचना मिली तो हम पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। मामले में किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं की। शिकायत आने पर मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
गोपालसिंह चौहान, थाना प्रभारी-मक्सी जिला शाजापुर
मामले की जानकारी मिलने पर तुरंत शाजापुर और मक्सी से पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दोनों में से किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की। शिकायत मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। जो वीडियो वायरल हुए हैं, उनकी भी जांच की जाएगी।
जगदीश डावर, पुलिस अधीक्षक शाजापुर