
उज्जैन. उज्जैन के बड़नगर में चल रही सीहोर के कुबरेश्वर धाम वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में रोजाना लाखों की संख्या में भक्त कथा सुनने पहुंच रहे हैं। सोमवार यानि की 10 अप्रैल को कथा का आखिरी दिन है और आखिरी दिन और भी ज्यादा भक्तों के आने की उम्मीद है। लेकिन इससे पहले रविवार को कथास्थल पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी और बाउंसर के बीच विवाद का वीडियो सामने आया है।
पुलिसकर्मी-बाउंसर में विवाद का वीडियो वायरल
रविवार को उज्जैन के बड़नगर में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान महिला पुलिसकर्मी और बाउंसर के बीच विवाद और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला बाउंसर-महिला पुलिसकर्मी एक दूसरे के बाल खींचते और मारपीट करती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी बार-बार महिला बाउंसर से कह रही थी कि आप अपने लोगों को अंदर मत आने दें इससे व्यवस्था बिगड़ रही जिस पर महिला बाउंसर बौखला गई और महिला पुलिसकर्मी को अपशब्द कहते हुए उससे उलझ गई और मारपीट करते लगी। महिला पुलिसकर्मी ने भी जवाब दिया। बाद में किसी तरह पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया।
देखें वीडियो-
पंडाल में महिलाओं के झगड़े का वीडियो भी आया था सामने
बता दें कि एक दिन पहले शनिवार को ही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा स्थल का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें शिवमहापुराण की कथा सुनने आईं दो महिलाएं आपस में मारपीट करती नजर आ रही थीं। महिलाओं के बीच मारपीट की वजह जगह को लेकर विवाद होना सामने आया था और अब इसके बाद महिला पुलिसकर्मी और महिला बाउंसर के बीच मारपीट का ये वीडियो सामने आया है। बता दें कि पंडित प्रदीप मिश्रा की बड़नगर में कल यानी सोमवार को आखिरी दिन है।
देखें वीडियो-
Published on:
09 Apr 2023 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
