27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठहाका सम्मेलन : इस बार बॉलीवुड की ये हस्ती आ रही है उज्जैनियों को हंसाने

11 जनवरी को 18वां आयोजन कालिदास समारोह में आयोजन, बॉलीवुड कलाकार गोविंदा मुख्य आकर्षण

2 min read
Google source verification
patrika

Bollywood,respect,kalidas academy ujjain,bollywood actor govinda,Film Star Govinda,

उज्जैन। विश्व हास्य दिवस (११ जनवरी) के अवसर पर 18वें अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस बार यह सम्मेलन कालिदास अकादमी के विशाल मंच पर आयोजित होगा। साथ ही सम्मेलन के मुख्य आकर्षण बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा होंगे। तीन सौ से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके गोविंदा को १८वां अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मान दिया जाएगा।

एक विशेष प्रस्तुति 'आला रे आला गोविंदा आला'

अंतरराष्ट्रीय ठहाका के संयोजक डॉ. महेन्द्र यादव ने सोमवार को ठहाका कार्यालय पर आयोजन के संबंध में पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ठहाका में सुपरस्टार गोविंदा एक विशेष प्रस्तुति 'आला रे आला गोविंदा आला' होगी। इसी के साथ पाश्र्व गायिका सुजातासिंह, अभिनेत्री मोनिका और कोरियोग्राफर पूजा बिष्ट के साथ मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे और लोगों का मनोरंजन करेंगे।

एक वर्ष में 23 फिल्में रिलीज का रिकॉर्ड
महेन्द्र यादव के बताया कि गोविंदा ने करीब 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। एक वर्ष में गोविंदा की 23 फिल्में रिलीज हुई, जो कि अपने आपमें रिकॉर्ड है। यह सभी हिट रहीं और यह रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज है।

ठहाका अदालत में होंगे रोचक सवाल-जवाब
इसी के साथ साहित्य के लिए कवि कालिदास ठहाका सम्मान प्रसिध्द कवि डॉ. पवन जैन (आईपीएस) को प्रदान किया जाएगा। डॉ. शिवमंगलसिंह सुमन समीक्षा सम्मान प्रसिध्द फिल्म समीक्षक सुनील मिश्र और अन्य क्षेत्रों में सम्मान दिया जाएगा। प्रतिवर्ष के अनुसार इस बार भी ठहाका अदालत में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और पत्रकारों पर रोचक सवाल किए जाएंगे।

ये कवि रहेंगे शामिल
सम्मेलन में लाफ्टर फेम जय छनियारा राजकोट, शायर और मिमिक्री आर्टिस्ट जीनत अहसान कुरैशी मुंबई, मालवा के कवि जॉनी बैरागी, कवयित्री ज्याति त्रिपाठी प्रतापगढ़, गीतकार सूरज नागर उज्जैनी मुंबई, कवियत्री वैशाली शुक्ला इंदौर, प्रख्यात कवि अशोक भाटी शामिल हैं। स्वागत गीत डॉ. हरीश पोद्दार प्रस्तुत करेंगे।

गोविंदा के बारे में कुछ रोचक जानकारी
- 21 दिसंबर 1963 को जन्मे गोविंदा के पिता अभिनेता अरुणकुमार आहुजा ने एक फिल्म का निर्माण किया था, जिसमें उन्हें नुकसान हुआ।
- गोविंदा की माता निर्मला आहुजा अभिनेत्री और गायिका भी थीं।
- फिल्मों में नुकसान होने के बाद गोविंदा के पिता बीमार रहने लगे और कार्टर रोड के बंगले से उनके परिवार को विरार जाकर रहना पड़ा, जहां गोविंदा का जन्म हुआ।
- गोविंदा छह भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं और उन्हें प्यार से ची-ची बुलाया जाता था।
- गोविंदा वसाई के कॉलेज से कॉमर्स स्नातक हैं। उनके पिता ने उन्हें फिल्मों में कॅरियर बनाने की सलाह दी थी।