उज्जैन

बेस्ट कॉलेज तलाशने में मदद करेगा उच्च शिक्षा विभाग

शिविर २१ से २७ मई तक माधव साइंस में

2 min read
samajik adhyayan kendra in Sn college khandwa

उज्जैन. हायर सेकंडरी के बाद विद्यार्थियों की सबसे बड़ी समस्या आगामी कॅरियर की राह चुनना होता है। प्रोफेशनल और परंपरागत कोर्स के साथ विशेष फील्ड की पढ़ाई और इसके लिए एक बेहतर संस्थान का चयन करना। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी जुटाना। इस सब में विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों को भी काफी परेशान होना पड़ता है। एेसी तमाम समस्याओं के समाधान और काउंसलिंग देने के लिए उच्च शिक्षा विभाग विशेष कॉरियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन कर रहा है। माधव साइंस कॉलेज में २१ से २७ मई के बीच आयोजित होने वाले शिविर में कॉलेज की दहलीज पर खड़े विद्यार्थियों की बेस्ट कॉलेज व कोर्स चुनने में मदद की जाएगी।

उच्च शिक्षा विभाग ने शिविर के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही कॉलेज प्राचार्य को शिविर के लिए आवश्यक जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं, ताकि विद्यार्थियों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसी के साथ शिविर शुरू होने तक सीबीएसई और एमपी बोर्ड के नतीजे भी घोषित हो जाएंगे। विद्यार्थियों को उनके प्राप्तांक प्राप्त होने पर यह भी जानकारी मिल जाएगी कि मैरिट में किस कॉलेज में उनका स्थान कट ऑफ में आ सकता है।

काउंसलर भी होंगे तैयार

उच्च शिक्षा विभाग काउंसलिंग के लिए काउसंलर को तैयार करेंगे। सभी कॉलेजों से एक प्रोफेसर को चयनित किया गया है। इन लोगों को भोपाल में एक दिन की कार्यशाला में प्रशिक्षण मिलेगा। शिविर में विद्यार्थियों को दी जाने वाली जानकारी और विद्यार्थियों को आने वाली समस्याओं के समाधान करने के तरीके बताए जाएंगे।

प्रोफेशनल कोर्स के लिए बाहर का रुख

प्रोफेशनल कोर्स के लिए स्टूडेंट उज्जैन से बाहर जाकर भी एजुकेशन लेने के लिए तैयार है। इसमें सोशल वर्क सेक्टर, इमर्जिंग साइंस बेस्ड कोर्सेस में फूड टेक्नोलॉजी, डेयरी साइंस, एग्रीकल्चर साइंस, हॉस्पिटल मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट फील्ड में फूड प्रोडक्ट, ट्रैवल मैनेजमेंट, फॉरेन लैंग्वेज, मार्केटिंग आदि शामिल हैं। इसी तरह अपनी हॉबी को प्रोफेशनल बनाने वालों की भी कमी नहीं है। इसमें स्क्रिप्ट राइटिंग, फिल्म मेकिंग, सेमिनार आर्गेनाइजर, एडवेंचर स्पोर्ट्स, वेडिंग कोरियोग्राफर, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, इवेंट मैनेजमेंट, इंटीरियर डिजाइन जैसे कोर्स शामिल हैं। यह कोर्स इंदौर व भोपाल के संस्थान में संचालित है।

ये भी पढ़ें

स्मार्ट सिटी के दो प्रोजेक्ट के बीच प्राचीन रूद्र सागर की हो गई ऐसी हालात

Published on:
20 May 2018 06:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर