31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होम आइसोलेट मरीज घर के बाहर निकलने पर होगी एफआईआर

कलेक्टर व एसपी भी कर रहे हैं कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण

2 min read
Google source verification
fir_will_be_lodged_on_home_isolated_patient_leaving_the_house.png

उज्जैन. जिले में रोज बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे है वहीं इनमें से अधिकांश होम आइसोलेशन में रख इलाज दिया जा रहा है। ऐसे मरीज व उनके परिजनों को घर में ही रहने की हिदायत दी गई है। इसके बाद भी वे बाहर निकलते हैं तो उनके खिलाफ एफआइआर होगी। कलेक्टर व एसपी ने कुछ कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण कर मरीजों को गंभीरता से इस हिदायत का पालन करने की बात दोहराई है।

मंगलवार को कलेक्टर आशीषसिंह व एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने शहर के जयसिंहपुरा, गोपाल मन्दिर, दशहरा मैदान और मक्सी रोड स्थित कॉलोनी में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर के बाहर पहुंचकर उनसे हालचाल पूछा। कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों से चर्चा की।

यह भी पढ़ें: 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर

कलेक्टर ने जयसिंहपुरा में मरीज के परिजनों से कहा कि वे आइसोलेशन में रहने की हिदायत का पालन करें, समय पर दवाइयां लें। कलेक्टर ने कोरोना पॉजिटिव मरीज से घर में रहकर उपचार करवाने के लिए कहा व उन्हें घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी। कलेक्टर ने कहा कि मरीज और उसके परिजन कोविड गाईड लाइन का पालन करें। यदि कोरोना संक्रमित बाहर घूमते पाए गए तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

मरीजों को मिल रही दवाइयों की किट
मक्सी रोड स्थित कॉलोनी में मरीज के परिजन से कलेक्टर ने पूछा कि मरीज को किस प्रकार के लक्षण हुए थे। परिजन ने बताया, मरीज को हल्का बुखार आया था, उसके बाद जब जांच कराई तो वे पॉजिटिव पाए गए। कलेक्टर ने पूछा कि मरीज को समय-समय पर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस पर बताया गया कि उन्हें दवाई की किट उपलब्ध करा दी गई है। चिकित्सक द्वारा मरीज की भलीभांति देखभाल की जा रही है और दिन में दो बार फोन पर मरीज का हालचाल लिया जा रहा है।

Story Loader