
उज्जैन. जिले में रोज बड़ी संख्या में लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे है वहीं इनमें से अधिकांश होम आइसोलेशन में रख इलाज दिया जा रहा है। ऐसे मरीज व उनके परिजनों को घर में ही रहने की हिदायत दी गई है। इसके बाद भी वे बाहर निकलते हैं तो उनके खिलाफ एफआइआर होगी। कलेक्टर व एसपी ने कुछ कंटेनमेंट क्षेत्रों का निरीक्षण कर मरीजों को गंभीरता से इस हिदायत का पालन करने की बात दोहराई है।
मंगलवार को कलेक्टर आशीषसिंह व एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने शहर के जयसिंहपुरा, गोपाल मन्दिर, दशहरा मैदान और मक्सी रोड स्थित कॉलोनी में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर के बाहर पहुंचकर उनसे हालचाल पूछा। कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों से चर्चा की।
कलेक्टर ने जयसिंहपुरा में मरीज के परिजनों से कहा कि वे आइसोलेशन में रहने की हिदायत का पालन करें, समय पर दवाइयां लें। कलेक्टर ने कोरोना पॉजिटिव मरीज से घर में रहकर उपचार करवाने के लिए कहा व उन्हें घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी। कलेक्टर ने कहा कि मरीज और उसके परिजन कोविड गाईड लाइन का पालन करें। यदि कोरोना संक्रमित बाहर घूमते पाए गए तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
मरीजों को मिल रही दवाइयों की किट
मक्सी रोड स्थित कॉलोनी में मरीज के परिजन से कलेक्टर ने पूछा कि मरीज को किस प्रकार के लक्षण हुए थे। परिजन ने बताया, मरीज को हल्का बुखार आया था, उसके बाद जब जांच कराई तो वे पॉजिटिव पाए गए। कलेक्टर ने पूछा कि मरीज को समय-समय पर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस पर बताया गया कि उन्हें दवाई की किट उपलब्ध करा दी गई है। चिकित्सक द्वारा मरीज की भलीभांति देखभाल की जा रही है और दिन में दो बार फोन पर मरीज का हालचाल लिया जा रहा है।
Published on:
12 Jan 2022 08:15 pm

बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
