
Ujjain,Fridge,Fire fighter,Short circuit,nagda,fire in the house,household items,
नागदा. गर्वनमेंट कॉलोनी स्थित भारत कॉमर्स श्रमिक बस्ती (बीसीआइ) के एक मकान में सोमवार सुबह आग लग गई। गनीमत रही कि, घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि घर में मौजूद सारा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। मकान मालिक परिजन के वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए समीप मौजूद धर्मशाला में गए थे। इसी दौरान आग लग गई। घर से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने नगर पालिका के फायर फाइटर को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। मिली जानकारी के अनुसार लैक्सेंस उद्योग में कार्यरत शंकरसिंह झाला के मकान में सोमवार सुबह 10 बजे के दरमियान आग लग गई। झाला के मुताबिक फ्रीज में शार्ट सर्किट होने से आग लगी, जिससे किचन में रखा समस्त सामान, कपड़े, बर्तन व किराना का सामान जलकर खाक हो गया। घटना के समय झाला अपने भतीजे की शादी में लक्कड़दास मंदिर गए थे। घर में से धुंआ उठता देख पड़ोसियों ने श्रमिक झाला, पुलिस व नपा की दमकल टीम को सूचना दी। जिसके बाद नपा की दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। मकान मालिक झाला द्वारा आग शॉर्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है, जबकि कुछ लोगों का है कि पानी गर्म करने की रॉड चालू होने से आग लगी।
-------
तीन माह में दूसरी बार न्यायाधीश के घर चोरी
नागदा. शहर के चोरों के हौसलें सातवें आसमान पर है। बदमाशों ने तीन माह में दूसरी बार न्यायधीश के मकान को निशाना बनाया है। दरअसल रविवार-सोमवार दरमियानी रात बदमाशों ने अमलावदिया रोडस्थित सिविल जज अश्विन परमार के घर का ताला चटका कर नकदी रुपए पर हाथ साफ कर गए। हालांकि बदमाशों को चोरी की वारदात के दौरान अधिक रुपए हाथ नहीं लग सके। मामले की शिकायत परमार ने बिरलाग्राम पुलिस को दी है। जिसके बाद उज्जैन से पहुंचे फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने घर से सुराग एकत्र किए है। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात सिविल जज अश्विन परमार के सूने मकान पर धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश करीब एक हजार रुपए नगद व कुछ सामान ले गए। घटना के दौरान न्यायाधीश शहर से बाहर थे।चोरों ने न्यायाधीश परमार के घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ा है। बदमाश घर में से भगवान के समीप रखी एक हजार रुपए व एक डब्बी ले गए। न्यायाधीश परमार नागदा में अकेले रहते है। रविवार को अवकाश होने के चलते शनिवार शाम को शहर से बाहर चले गए थे। सोमवार सुबह 10 बजे जब न्यायाधीश घर लौटे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा देख बिरलाग्राम पुलिस को खबर की।
तीन माह पूर्व भी हुई चोरी
बीते वर्ष 4 नंवबर की रात को श्रीराम कॉलोनी निवासी एडीजे न्यायाधीश विक्रमसिंह बूले व प्रथम श्रेणी न्यायाधीश राकेश जमरा के यहां बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उक्त दोनों के मकान से बदमाश नकदी रुपए लेकर भाग खड़े हुए थे।
Published on:
12 Feb 2019 08:06 am
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
