18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PATRIKA LIVE: हाथ पर रगड़ा, खत्म हो गया चांदी का वर्क 

विभिन्न विभागों के एक्सपट्र्स ने बताया शुद्ध व मिलावटी खाद्य पदार्थ की पहचान करना

2 min read
Google source verification

image

Ujjain Online

Sep 18, 2015

patrika

patrika

उज्जैन. मिठाई पर लगने वाला चांदी का वर्क अगर हाथ पर रगड़ा जाता है तो वह खत्म हो जाएगा, लेकिन अगर वर्क एल्युमिनियम का है तो वह खत्म नहीं होगा। लोगों ने ऐसा करके देखा तो देखते ही देखते वर्क खत्म हो गया। लोगों का कहना था कि ऐसा भी हो सकता है कि यह पता नहीं था, अब मिठाई के लिए वर्क खरीदते समय इसकी जांच जरूर करेंगे।
हरिफाटक ब्रिज के नीचे गुरुवार को लगने वाले हाट में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के साथ सांची के क्वालिटी कंट्रोल एक्सपर्ट समेत कई विभागों के अधिकारियों ने बाजार में डेमो देकर लोगों को यह समझाइश दी। उन्होंने लोगों को बताया कि मिठाइयों में कौन सी शुद्ध है और क्या है मिलावटी। इसकी जांच सामान्य लोग भी थोड़ी सी सतर्कता पर कर सकते हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने खाद्य व्यापारियों को लाइसेंस रजिस्ट्रेशन के संबंध में जानकारी दी।
दूध की शुद्धता
सांची के क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर काजवे एवं एक्सपर्ट ने दूध व दूध से बने उत्पादों की शुद्धता जांचने के तरीके बताए। दूध में मिलावट किस तरह से की जाती है और उससे कैसे बचा जा सकता है। उसमें आलू मिलाया गया है तो उसे भी टेस्ट करके दिखाया। इसके साथ ही खाद्य पदार्थों को तजुर्बे के आधार पर जांच सकते हैं इसका डेमो दिखाया।
देखें गुड़ में मिलावट
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद पथरौल ने बताया कि ग्राहक खाद्य पदार्थ खरीदने से पहले उसमें एगमार्क नंबर, पैक सील और बैच नंबर जरूर देख लें। शहद शुद्ध है तो वह पानी में आसानी से मिल जाएगी। गुड़ की मिलावट होने पर शहद पानी की सतह में जम जाएगी। मिठाइयों में खाद्य रंग कम मात्रा में होना चाहिए। अगर अखाद्य रंग मिलाया गया तो वह आगे चलकर कैंसर का कारक बन सकता है।
खुशबू से काली मिर्च की पहचान
काली मिर्च की शुद्धता उसकी खुशबू से पहचानी जाती है। इसमें पपीते के बीज की मिलावट होती है। अगर मिलावट होगी तो वह फौरन पता चल जाएगा। उसमें खुशबू कम आएगी। दालों में तेल और अखाद्य रंगों की पॉलिश की जाती है। चमक बढ़ाने के लिए तेल मिलाया जाता है, जबकि अखाद्य रंगों से दाल को रंगीन करते हैं। एेसे ही हल्दी के अंदर चावल की चूरी मिलाई जाती है, जिससे उसका भार बढ़ जाता है। अखाद्य रंग भी मिलाए जाते हैं। अगर हल्दी अशुद्ध है तो उसे पानी से धोने पर पता चल जाएगा। हाथ रंगीन हो जाता है। मिर्च के साथ भी एेसा होता है। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश गुप्ता, बने सिंह देवलिया मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

image