21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकाल मंदिर के नाम पर धोखाधड़ी, वेबसाइट पर डाला फर्जी नंबर, कर रहे यह काम

मंदिर समिति की ओर से संचालित हरसिद्धि धर्मशाला के नाम से जालसाज कर रहे, धर्मशाला का नंबर फोटो के ऊपर लिख रखा है जिस पर कॉल करने पर संबंधित व्यक्ति खुद को धर्मशाला मैनेजर बताता है। मंदिर की वेबसाइट सर्च करने पर सामने आता है फ्रॉड नंबर, मैनेजर बनकर 1100 में रूम बुक कर रहा

2 min read
Google source verification
shri_mahakal-lok_8.png

हरसिद्धि धर्मशाला के नाम से जालसाज कर रहे

ललित सक्सेना, उज्जैन. महाकाल मंदिर में जब से हाईटेक व्यवस्थाओं को बढ़ावा मिला, तब से इनका दुरुपयोग करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं। श्री महाकाल लोक बनने के बाद लाखों श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। लोग घर से निकलने के पहले मंदिर के विषय में पूरी जानकारी सर्च करते हैं, ठहरने के लिए अतिथि निवास या होटल तलाशते हैं, तो एक नंबर डिस्प्ले में दिखाई देता है, जो पं. सूर्यनारायण व्यास हरसिद्धि धर्मशाला अतिथि निवास के नाम से खुलता है। पत्रिका टीम ने जब इस नंबर पर बात की, तो हकीकत सामने आ गई।

महाकाल मंदिर समिति की ओर से संचालित हरसिद्धि धर्मशाला के नाम से अन्य होटल वालों ने मिलता-जुलता नाम रखकर ऑनलाइन फ्रॉड करना शुरू कर दिया है। फोन नंबर पर जब पत्रिका के रिपोर्टर ने बात की तो सामने वाले एक एसी रूम के 1120 और नॉन एसी रूम के 920 रुपए बताए। बातचीत में सबकुछ तय हो गया, फिर उसने रुपए किस अकाउंट में डालने हैं, उसके लिए पूरी प्रोसेस समझाई। इधर, इस संबंध जब मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी और आइटी प्रभारी राजकुमार सिंह से चर्चा की, तो उन्होंने कहा कि मंदिर समिति की वेबसाइट पर हरसिद्धि धर्मशाला की बुकिंग फिलहाल शुरू नहीं हुई है, लेकिन इस नाम से यदि कोई दूसरा व्यक्ति रुपए लेकर कमरे बुक कर रहा है, तो हम इसकी जांच कराएंगे।

हालांकि मंदिर में अभी तक इस तरह की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, क्योंकि जो भी लोग बाहर से बुक कराके यहां आते हैं, उन्हें पता ही नहीं रहता है कि यह मंदिर समिति की है या इसका संचालन कोई अन्य व्यक्ति कर रहा है।

मंदिर समिति की धर्मशाला में यह है किराया
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित पं. सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास धर्मशाला का किराया 600 रुपए में नॉन एसी रूम फोर बेड वाला, 400 रुपए में डबल बेड नॉन एसी तथा एसी रूम 800 में डबल बेड उपलब्ध होता है।

रिपोर्टर व धर्मशाला वाले संबंधित व्यक्ति से चर्चा के अंश
रिपोर्टर: भैया मुझे एक रूम चाहिए, हरसिद्धि मंदिर के पास वाली धर्मशाला में, मिल जाएगा?
धर्मशाला वाला: जी हां, कब चाहिए आपको।

रिपोर्टर: हम 10 तारीख को उज्जैन आएंगे। तीन लोग रहेंगे। क्या चार्ज लोगे?
धर्मशाला वाला: एक रूम के 1120 लगेंगे। नॉन एसी के 920 रुपए लगेंगे।

रिपोर्टर: ठीक है, रुपए कहां और कैसे जमा करने हैं, आप मुझे बता दीजिए।
धर्मशाला वाला: आपको वॉट्सऐप पर सारी डिटेल भेज देता हूं।

लेकिन इसके बाद जब रिपोर्टर दोबारा फोन लगाया, तो संबंधित का नंबर स्विच ऑफ आया।