25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्रि में फ्यूजन लुक की डिमांड

ब्यूटी क्वीन दिखने के लिए 27 हजार तक कर रही खर्च

2 min read
Google source verification

image

Ujjain Online

Oct 17, 2015

patrika

patrika

उज्जैन. नवरात्रि फेस्टिवल व गरबा महोत्सव का उत्साह हर दिन बढ़ता जा रहा है। कार्यक्रम में होने वाले गरबा रास के दौरान खुद को सबसे अलग और ब्यूटीफुल दिखाने के लिए गल्र्स स्पेशल मेकअप, ड्रेस और ज्वैलरी का उपयोग कर रही हैं। इस नवरात्रि में सबसे ज्यादा फ्यूजन लुक की डिमांड है। इंड्रो-वेस्र्टन (भारतीय-पश्चिम लुक का मेल) कंफर्ट व स्टाइल के लिहाज से काफी पसंद किया जा रहा है। ब्यूटी क्वीन दिखने के लिए गल्र्स नौ दिनों में 27 हजार तक का पैकेज लेने से पीछे नहीं हट रही।

गुजराती व ट्रेडिशन पैटर्न हावी
गरबा महोत्सव में हर बार की तरह गुजराती व ट्रेडिशन पैटर्न भी हावी है, लेकिन इस बार लोग ड्रेस इस पैटर्न की और मेकअप व हेयर स्ट्राइल वेस्टर्न पैटर्न की पसंद कर रहे हैं, जो काफी प्रभावी है। इस कारण इंडो-वेस्टर्न लुक बन रहा है।

हर दिन नया टेटू
शादी-पार्टी के अलावा नवरात्रि व गरबा महोत्सव में भी टेटू का क्रेज बरकरार है, लेकिन ये टेम्प्रेरी (कलर से बनने वाले) होते हैं। इससे हर दिन अलग स्टाइल व डिजाइन में टेटू तैयार किए जा रहे हैं।

पार्लर में कंपलीट लुक
गरबा महोत्सव के लिए पार्लर में ही कंपलीट लुक गल्र्स को दिया जा रहा है। फ्रीगंज स्थित मोनालिसा ब्यूटी पार्लर संचालिका सोनिया सहगल ने बताया ड्रेस व ज्वैलरी के साथ गल्र्स को तैयार किया जाता है और उन्हें गरबा क्वीन का रूप दिया जाता है।

हर लुक का अलग पैकेज
शहर के पॉर्लरों में लुक के हिसाब से अलग-अलग पैकेज तैयार किए गए हैं। इसमें हैवी और लाइट लुक के पैकेज प्रमुख हैं। हेयर स्टाइल, फेशियल आदि शामिल है। इसी के साथ ग्लॉसी मेकअप भी खास है, जो शाइनी लुक देगा। इसके लिए प्रतिदिन 500 से 1000 रुपए और नवरात्रि के लिए स्पेशल 3 से 8 हजार तक का पैकेज है। इसी के साथ मेकअप पैकेज की शुरूआत 300 रुपए से हो रही है।

ये भी पढ़ें

image