शहर के पॉर्लरों में लुक के हिसाब से अलग-अलग पैकेज तैयार किए गए हैं। इसमें हैवी और लाइट लुक के पैकेज प्रमुख हैं। हेयर स्टाइल, फेशियल आदि शामिल है। इसी के साथ ग्लॉसी मेकअप भी खास है, जो शाइनी लुक देगा। इसके लिए प्रतिदिन 500 से 1000 रुपए और नवरात्रि के लिए स्पेशल 3 से 8 हजार तक का पैकेज है। इसी के साथ मेकअप पैकेज की शुरूआत 300 रुपए से हो रही है।