14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गदर 2 : सनी देओल के साथ स्क्रीन शेयर करेगा उज्जैन जिले का युवा

गजनीखेड़ी के राज पाटीदार को फिल्म में मिला रोल

less than 1 minute read
Google source verification
The youth of Ujjain district will be seen in Gadar 2

गजनीखेड़ी के राज पाटीदार को फिल्म में मिला रोल

रुनीजा. चामुंडाधाम गजनीखेड़ी के किसान व जुगाड़ चलाने वाले सुनील पाटीदार का बेटा राज पाटीदार अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित व सनी देओल द्वारा अभिनीत फिल्म गदर 2 में दुश्मनों के छक्के छुड़ाता दिखेगा। राज फिजिकल एकेडमी इंदौर में रहकर भारतीय सेना के लिए तैयारी कर रहा है।
एकेडमी से राज सहित 60 जवान फिल्म की शूटिंग के लिए महाराष्ट्र के अहमदनगर की फायरिंग रेंज में फिल्म शूट कर रहे हैं। यह फिल्म शूट 22 दिन चलेगा। इस फिल्म में राज व उसके साथी भारतीय सेना के जवान बने हैं। राज ने बताया, फिल्म में भारत-पाकिस्तान के बीच जंग का दृश्य फिल्माया जा रहा हैं। सभी जवान पाकिस्तान से जंग कर रहे हैं। फायरिंग के साथ तोप गोले चल रहे हैं। भारतीय जवान भारत माता की जय का उद्घोष के साथ पाकिस्तानी सेना के एक-एक जवान को चुन-चुन कर मार रहे हैं।
राज के पिता सुनील पाटीदार किसान हैं तथा जुगाड़ चलाकर व चाय की दुकान चलाकर अपने बेटे को सेना की तैयारी के लिए इंदौर फिजिकल एकेडमी से ट्रेंनिग करा रहे है। राज ने प्रारंभिक शिक्षा रुनिजा में प्राप्त की हैं। राज को पूर्व सरपंच श्याम माली, गौरव वैष्णव, अक्षत वैष्णव व इष्ट मित्रों ने बधाई दी है।