उज्जैन. शहरभर में क्रमबद्ध चोरी करने वाला गिरोह बीते एक पखवाड़े से नानाखेड़ा के विद्यापति नगर में किराए के मकान में रहा था, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब पुलिस चोरों के ठिकाने तक पहुंची तो चोर चकमा देकर निकल गए। चोरों ने अरविंदो मेडिकल कॉलेज तक पुलिस को छकाया। उसके हाथ चोरी में उपयोग की गई कार लगी है, जिसके आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंचने में जुटी हुई है।