22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्जैन में गैंगवार: तीन युवकों को मारे चाकू, एक की हत्या, अस्पताल में गुंडों ने मचाया आतंक

डेढ़ माह में गैंगवार का दूसरा मामला, गुंडों के आतंक से दहशत में हैं लोग...।

2 min read
Google source verification
mg_1.png

उज्जैन। शहर में एक बार फिर गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया। लड़की के विवाद में 20 मिनट तक भरे बाजार में हंगामा चलता रहा। आतंक फैलाने वाले करीब 20 लोगों ने तीन युवकों को घेरकर चाकू मारे। इस घटना में एक की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सांवेर रोड पर जेके अस्पताल से महज 50 मीटर दूर शुक्रवार देर रात को जमकर हंगामा हुआ। रात दस बजे यहां का नजारा देख दहशत फैल गई थी। इस दौरान वीडियो बना रहे मीडिया कर्मियों के मोबाइल बदमाशों ने तोड़ दिए। एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ कर दी। यहां तक की बदमाश स्ट्रेचर को लेकर सड़क पर पटकते हुए भी नजर आए। इसका वीडियो वायरल हुआ है।

अस्पताल में भर्ती नहीं करने पर विवाद

दरअसल, जेके अस्पताल के बाहर रात 10 बजे ऐसा नजारा था कि वहां से जो भी राहगीर निकल रहा था, वो दहशत में था। अस्पताल में दो बदमाशों को भर्ती कर लिया गया था, जबकि गंभीर घायल मोनू पेड़वा को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा था। इसके बाद मोनू के साथी सड़क पर आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। इसे लेकर 20 मिनिट तक हंगामा किया गया।

गैंगवार: आतंक का नया चेहरा बने दुर्लभ कश्यप की हत्या, ड्रेसकोड में रहते थे गैंग के सभी सदस्य

चल रही थी आपसी रंजिश

बागपुरा का रहने वाला देवेंद्र उर्फ मोनू पेड़वा 20 साल की चाकू लगने के बाद खून अधिक बहने से मौत हो गई। उसके साथी राहुल सिसौदिया व सौरभ सिसोदिया को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। हंगामे के बाद चार थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। पुलिस के मुताबिक हमलावरों बाबू लश्करी ऊर्फ टायर, बाला प्रजापत ढाबा वाले निवासी भैरवगढ़ व मयंक शर्मा उर्फ मंडप और सूरज नरवरे सामने आए हैं।


पुलिस के मुताबिक दो पक्षों में विवाद की जड़ लड़की थी। हमलावर मंडप की बहन को लेकर राहुल व उसका भाई सौरभ घूमते हैं, जिसे लेकर मंडप ने आपत्ति ली थी कि तू मेरी बहन को क्यों घुमाता है। इसी को लेकर कई बार कहा-सुनी हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि लाकडाउन के बाद राहुल व सौरभ से हमलावरों का एक कैफे पर पांच हजार के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। सभी साथ ही रहते हैं लेकिन दो-तीन माह से रंजिश चल रही थी।

जो भी निकला उस पर उठाया हाथ

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इन लोगों ने राह चलते लोगों को चाकू से हमला करने की कोशिश की। सड़क पर स्ट्रेचर फेंक दिया। एंबुलेंस के भी कांच तोड़ दिए। हंगामे का दृश्य मोबाइल में कैद करने वाले कुछ लोगों के मोबाइल छीनकर तोड़ दिए गए। किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। इस दौरान चार थानों की पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने मौके से शराब के क्वार्टर, खाली गिलास और चप्पल जब्त कर लिए है।

नशे के आदी थे बदमाश

विष्णुसागर और खाकचौक बदमाशों का नया अड्डा बना हुआ है। शुक्रवार को यहां संत नगर में गुमटियों के पास बैठकर शराब पी गई थी। इसके बाद झगड़ा हो गया। नई उम्र के लड़के नशे के भी आदी हैं। सोशल मीडिया गैंग से जुड़े हुए भी बताए जा रहे हैं।